कोंडागांव. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री का काफिला आज शाम कोंडागांव पहुंचा. यहां उन्होंने अपना संबोधन हल्बी में देना शुरू किया. मुख्यमंत्री ने कहा मैं मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद के साथ आपका आशीर्वाद यात्रा, 2003, 2008 और 2013 में आपका आशीर्वाद मिला. अब 2018 के चुनाव में भी आपका आशीर्वाद लेने आया हूं. जिला निर्माण के बाद विकास में कई गुना तेजी आई है. आज यहां मुख्यमंत्री ने जिले को सैकड़ों करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी.

कांग्रेस पर करारा प्रहार  

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने लोगों से पूछा कि क्या कांग्रेस के शासन काल में क्या आपको सरकार चना, नमक देती थी और 1 रूपए किलो चावल मिलता था. क्या इलाज के लिए सरकार आर्थिक मदद देती थी. लेकिन हमारी सरकार ये सुविधा दे रही है. स्मार्ट कार्ड के तहत अब 50 हजार तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के मित्र देख लें ये है विकास. उन्होंने उज्ज्वला योजना का जिक्र किया. फिर उन्होंने मोदी सरकार की आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश के हर गरीब की चिंता करते हैं. कांग्रेस के समय ये सब बातें सपने में भी नहीं सोच सकते थे. विकास देखना है तो कोंडागांव आकर देख लो, यहां का जिला अस्पताल आकर देख लें. विकास दिख जाएगा. पूछिए तेंदूपत्ता तोड़ने वाले हमारे  आदिवासी भाइयों से उनके जीवन में कैसा बदलाव आया है.  जिन किसानों को सोलर पंप मिला है उनसे पूछिए विकास क्या है. आपने जिस शानदार अंदाज में मेरा स्वागत किया दिनभर की थकान मिट गई. मुख्यमंत्री ने कहा जल्द रेलवे के नक्शे में कोंडागांव शामिल होगा.  मुख्यमंत्री ने सभा में आए लोगों का शुक्रिया दिया.