प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति पत्नी ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है, अभी तक आत्महत्या का पता नहीं चल पाया है.

दरअसल, पूरी घटना सांगीपुर थाना क्षेत्र के सेमरी देऊम पश्चिम गांव की है. जहां के रहने वाले सोनू सरोज शुक्रवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए. इसी बीच तकरीबन घंटेभर बाद जब पत्नी मिथिलेश कमरे में गई तो पति को फांसी पर झूलता देख दंग रह गई.

इस दौरान पत्नी को कुछ नहीं सूझा तो उसने भी चुपचाप उसी कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर फांसी पर झूल गई. जिससे उसकी भी दर्दनाक मौत हो है.

मृतक महिला की मां ने ससुराल पक्ष के लोगों पर बहू और दामाद को मारने का आरोप लगाया है. महिला की मां का आरोप है कि बेटी और दामाद को ससुर, जेठ और नंदोई ने मिलकर मार डाले. उनका कहना है कि गुपचुप तरीके से शव भी चला गया और पता नहीं चला. हम लोगों को सुबह पता चला तब हम पहुंचे, शव शुक्रवार को रात 12 बजे ही पुलिस लेकर चली गई. फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई. हालांकि अभी पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.

घटना शुक्रवार समय लगभग रात 12:00 बजे के आसपास की है. पूरब देउम ग्राम प्रधान के अनुसार मृतक सोनू के पिता गांव के किसी पंडित जी को जानकारी देते हैं कि उनका बेटा फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया. पंडित जी ने मामले की जानकारी ग्राम प्रधान को दिया. ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी सांगीपुर थाना को दी.

मौके पर पुलिस पहुंचने से पहले बेटे के साथ बहू भी फांसी लगा चुकी थी. परिजनों ने बताया कि 32 वर्षीय सोनू सरोज पुत्र लक्ष्मण सरोज और पत्नी मिथिलेश ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

इसे भी पढ़ें- छात्रा को अगवा कर 5 दरिंदों ने किया गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो…

मृतक दंपत्ति के चार बच्चे हैं. बड़ी बेटी दिव्यांशी लगभग 10 वर्ष प्रीति लगभग 7 वर्ष, अंतिमा लगभग 3 वर्ष और एक बेटा जिगर उम्र लगभग 1 वर्ष का है. माता पिता की मौत के बाद बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

मायके वालों का कहना है कि बेटी की शादी लगभग 12 साल पहले हुई थी. सास ससुर से इनकी बनती नहीं थी. सास ससुर बार-बार धमकी दिया करते थे.

इसे भी पढ़ें- जिला अस्पताल में वाहनों को नहीं मिली एंट्री, पीठ पर लाद कर लाना पड़ा मरीज

उनका आरोप है कि रात को यह घटना होने के बाद हमें इसकी जानकारी नहीं दी गई. सुबह जैसे ही हमें जानकारी हुई तो हम लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि रात में ही बेटी और दामाद के शव चीरघर भेज दिया गया. जिसका साफ मतलब है कि मेरी बेटी और दामाद की हत्या की गई है. जिसे पुलिस भी छिपा रही है.

इसे भी पढ़ें- होली पर अश्लील, फूहड़ गीत कतई न बजें, न होने पाए माहौल खराब, त्योहारों के लिए CM योगी की गाइडलाइन

मृतका की मां का कहना है कि पुलिस से पूछती हूं कि क्या उसने फांसी लगाई थी तो पुलिस कहती है इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है, जबकि कमलेश की सास कह रही है कि उसने अपनी बहू के गले से फांसी का फंदा काट कर नीचे उतारा था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus