रवि गोयल, जांजगीर चांपा। दीपावली का त्योहार अगले हफ्ते है. जिसे लेकर पुलिस-प्रशासन भी सतर्क है. पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारियों पर नकेल कसनी भी शुरू कर दी है. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. पुलिस ने सक्ती में पटाखे से लदे एक पिकअप को पकड़ा, जिसमें करीब 2 लाख रुपए का पटाखा लोड था.
चांपा पुलिस ने बरपाली चौक स्थित रिहायशी इलाके के यशपाल ट्रेडर्स से भी करीब 5 लाख रुपए का पटाखा जब्त किया है. हालांकि इन दोनों कार्रवाईयों पर सवाल भी उठ रहे हैं, क्योंकि पुलिस आंकड़ों को घटा कर दिखा रही है. पुलिस ने पिकअप के मालिक का नाम भी उजागर नहीं किया है.
वहीं चांपा में जो कार्रवाई की गई है, वो गोदाम एक करोड़ से ऊपर का है, लेकिन कार्रवाई में सिर्फ 5 लाख रुपए के पटाखों का ही जिक्र है. फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है. चांपा और सक्ती दोनों ही मामलों में विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.