अजयारविन्द नामदेव, शहडोल। पुलिस लगातार बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कह रही है। बावजूद इसके भी लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं। जिससे हादसे के बाद लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही मामला शहडोल जिले से सामने आया है। यहां बिना हेलमेट बाइक चला रहे युवक की बिजली के पोल से गाड़ी टकराने के बाद मौत हो गई। वहीं उसका एक दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।

सुसाइड का LIVE VIDEO: अजमेर में दो मंजिला इमारत से MP के युवक ने लगाई छलांग, लोग मना करते रहे

दरअसल, जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले 18 वर्षीय जीतेंद्र प्यासी अपने दोस्त अमन शुक्ला के साथ बाइक में सवार होकर जनकपुर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। जीतेंद्र प्यासी के सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं उसका दोस्त अमन शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गया।

महिला SI पर गंभीर आरोप: सरपंचों ने विधायक और SP से की शिकायत, चौकी से हटाने की मांग

जयसिंहनगर थाना प्रभारी विनय सिह गहरवार ने बताया है कि हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि उसका दोस्त घायल है, उसे मेडिकल कॉलेज शहडोल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी भी हालत नाजुक बनी हुई है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। यदि मृतक हेलमेट पहना रहता तो उसकी जान बच सकती थी।

पूर्व विधायक के खिलाफ बड़ा एक्शन: बकाया बिजली बिल के कारण बैंक ने पेंशन पर लगाया होल्ड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus