अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के जीरो टालरेंस का शहड़ोल में असर देखने को मिला है. शहड़ोल जिला मुख्यालय में संचालित कबाड़ के अवैध ठिकानों पर एसपी की स्पेशल टीम ने एक साथ दबिश दी. पुलिस की  टीमों ने दो कबाड़ के ठिकानों पर छापा मारकर लाखों रुपये का कबाड़ जब्त किया है. इसके साथ ही कबाड़ से जुड़े कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिन कबाड़ के ठीहो में पुलिस ने दबिश दी है, वहां से भारी मात्रा में चोरी की सामग्री बाइक, चार पहिया वाहन, साइकिल सहित बेशकीमती पार्ट्स जब्त हुआ है.

इंदौर में कार में युवती से छेड़छाड़ मामला: पीड़िता ने VIRAL VIDEO को बताया पुराना, पत्रकार को जड़ा थप्पड़

पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने आज शहर में कबाड़ का कारोबार करने वाले प्रमुख कबाड़ी पर कार्रवाई की है. जिससे जिले में हड़कंप मच गया है. पहली कार्रवाई में रहीम कबाड़ी सुहागपुर गढ़ी से अपना कारोबार संचालित करता है. इसके कबाड़ ठिकाने पर दबिश देकर भारी मात्रा में ट्रैक्टर के पहिए, दो पहिया वाहन के इंजन, चेचिस, भारी मात्रा में साइकिल अन्य इंजन और लोहे के महत्वपूर्ण सामान बरामद किया है. जिनके कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर सुहागपुर पुलिस ने कार्रवाई की है.

MP में 8 साल की बच्ची से रेप: नशे में था युवक, तुम्हारे पापा बुला रहे कहकर शराब दुकान के पीछे झाड़ियों में ले गया, फिर किया अप्रकातिक कृत्य और दुष्कर्म

इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई गुरूचरण पेट्रोल पंप के पास पूर्व में कबाड़ का कारोबार संचालित करने वाले मुन्ना सोनी उर्फ यादवेंद्र सोनी के ठिकाने पर की गई है. जिसने अपना नया ठिकाना ग्राम अंधाई में बना लिया है. मुन्ना सोनी के कबाड़ ठिकाने पर भारी मात्रा में गाड़ियों के चेचिस और इंजन इत्यादि सामग्री प्राप्त हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus