अजयारविन्द नामदेव,शहडोल। आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल के जनपद पंचायत जय सिंहनगर सीईओ ने महिलाओं से बदतमीजी की और उन्हें ऑफिस से भगा दिया. इस घटना को वहां मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अपनी समस्याओं को लेकर पहुंची महिलाओं की फरियाद सुनने की बजाय CEO उन्हें चिल्लाकर कर भगाते नजर आ रहे हैं.

जनपद पंचायत जयसिंहनगर के करकी गांव के कुछ महिलाएं सचिव द्वारा पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर जनपद सीईओ हरीश चंद्र द्विवेदी के ऑफिस में पहुंचे थे, जहां पीड़ित महिलाएं आप बीती बता ही रही थी. तभी सीईओ साहब अचानक भड़क गए और महिलाओं पर ही बिफर पड़े. महिलाओं से बदतमीजी कर चिल्लाते हुए कार्यालय से भागने के लिए तक कह डाला.

जनपद सीईओ वीडियो में तेजी से चिल्लाते हुए दिख रहे हैं कि जाओ थाने में शिकायत करो मैं अभी काम में हूँ. यहां से बाहर निकल जाओ. इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स सीईओ साहब की इस करतूत को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

डिजिटल इंडिया का कड़वा सच: लालटेन युग में जी रहे ग्रामीण, मोबाइल और कम्प्यूटर से है अनजान 

जनपद सीईओ के व्यवहार से दुखी महिलाओं ने जयसिंहनगर थाने में भी अपनी शिकायत की है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से महिलाएं कलेक्टर से मिलने पहुंची. कलेक्टर वंदना वैद्य को शिकायत पत्र सौंपा. इस मामले में कलेक्टर से जब बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वीडियो में दोनों पक्ष तेज आवाज़ में अपनी-अपनी बात कर रहे हैं. लेकिन महिलाओं से इस तरह बात करना उचित नहीं है. कलेक्टर ने सचिव शैलेश गुप्ता और जनपद CEO हरीश चंद्र द्विवेदी को नोटिस जारी किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus