मुंबई. एक्टर Shahid Kapoor को फ़िल्म इंडस्ट्री में 18 साल पूरे हो चुके हैं. शाहिद कपूर ने अपने कैरियर की शुरुआत, संगीत विडियो और विज्ञापन में काम करके की थी. शाहिद कपूर ने पहली बार बॉलीवुड में सुभाष घई की ताल में बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था. करीब 4 साल के बाद, उन्होंने इश्क विश्क में मुख्य अभिनेता के रूप में काम किया. इस फिल्म को केन घोष ने डायरेक्ट किया था. अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए Shahid Kapoor को फिल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार मिला था. उन्होंने बेस्ट डेब्यूटेंट का अवॉर्ड भी अपने नाम किया.

Shahid Kapoor ने अपनी फिल्मों जैसे फिदा और शिखर में किए गए प्रदर्शन के लिए बहुत अधिक समीक्षा की गई थी. पहली व्यावसायिक सफलता सूरज बड़जात्या की विवाह थी. यह सबसे बड़ी व्यापारिक सफलता थी और बाद में उन्होंने इसे जब वी मेट के साथ जारी रखा था. तब से ही, उन्होंने अपने आप को फिल्म इंडस्ट्री का सफल अभिनेता स्थापित कर दिया था. फ़िल्म इंडस्ट्री में 18 साल पूरे होने पर शाहिद कपूर ने एक सेल्फी शेयर की है.

इसे भी पढ़ें- दिल जीतने वाली खबर : ICU में मनाया दंपत्ति के शादी की 21वीं सालगिरह, मरीज हुए भावुक, देखिए तस्वीर

शाहिद कपूर ने शेयर की सेल्फी फोटो

सेल्फी फोटो शेयर करते हुए Shahid Kapoor ने लिखा- आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. 18 साल पूरे होना हमेशा खास रहा है. बदलाव बनिए. आभारी होने के लिए हर संभव पल खोजें. इसे आप सभी गिनें. कल ही आज है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट… कहा…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

Shahid Kapoor के इस पोस्ट पर कई तहर के कमेंट देखने को मिल रहे हैं. उनकी मां नीलिमा अजीज ने पोस्ट कर लिखा- लवली…मुझे अपने डार्लिंग बेटे पर गर्व है, आने वाले शानदार 18 सालों के लिए…आशीर्वाद. मदर्स डे के मौके पर शाहिद ने अपनी मां के लिए पोस्ट डेडीकेट किया था.

फिल्म इश्क-विश्क की बात करें तो इसमें अमृता राव Shahid Kapoor के अपोजिट रोल में थीं. इस रोमांटिक ड्रामा में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वर्क फ्रंट की बात कि जाए तो शाहिद जब वी मेट, पद्मावत, आर राजकुमार, विवाह, उड़ता पंजाब, चुप चुप के, फटा पोस्टर निकला हीरो, दिल बोले हडिप्पा जैसी फिल्में कर चुके हैं. अब तक की आखरी फिल्म कबीर सिंह में दिखे थे. इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था. इसे शानदार सफलता मिली थी. अपकमिंग प्रोजेक्ट में वो फिल्म जर्सी में दिखेंगे. ये साउथ की इसी नाम की फिल्म का हिंदी रीमेक है.