Stock Market Crashed Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया. बीते तीन दिनों से कारोबार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया. बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की शुरुआत में ही 650 अंक टूट गया और 58,275 के स्तर पर खुला. यह गिरावट लगातार जारी है और आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 880 अंक से ज्यादा टूट चुका है. निफ्टी (Nifty) का भी बुरा हाल है. हाल ही में लिस्ट हुई कंपनी Zomato का स्टॉक आज फिर भारी नुकसान में है और 6 फीसदी तक गिर चुका है.

इससे पहले गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 460.06 अंक (0.79 फीसदी) चढ़कर 58,926.03 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 142.05 अंक (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,605.85 अंक पर बंद हुआ था. अमेरिका में पिछले साल महंगाई 40 साल के हाई पर पहुंच गई थी. इसकी जानकारी सामने आने के बाद यह आशंका ठोस हो गई है कि फेडरल रिजर्व जल्दी ही ब्याज दर बढ़ा सकता है. इसके बाद इन्वेस्टर भारी बिकवाली कर रहे हैं.

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज 11 फरवरी को कुछ बड़ी और छोटी कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं. इनमें प्रमुख रूप से ONGC, Divis Labs, Ashok Leyland, Motherson Sumi Systems, Oil India, India Cements, Anupam Rasayan, Apollo Hospitals, Mrs Bectors Food, Force Motors, Fortis Healthcare, Glenmark, Godrej Industries, HUDCO, Indigo Paints, Inox Wind, MOIL, Nazara Technologies, NHPC, Power Finance Corporation, Shree Renuka Sugars, Sapphire Foods, Sobha, Star Health, Ujjivan Financial Services और Voltas शामिल हैं.

अनजान लड़के संग डेट पर गई अरबपति की पत्नी, लिए ‘चार्ज’ … जाने क्या आप भी जा सकते है डेट पर ?