मुंबई. कोरोना के कहर से भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर कोहराम मच गया. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1450 अंक से ज्यादा लुढ़क कर 37,011 पर आ गया. वहीं निफ्टी में 441 अंक टूटकर 10,827.40 के स्तर पर आ गया.

 सुबह 9.45 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 10,16.08 अंकों यानी 2.64 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 37,454.53 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 317.55 अंकों यानी 2.82 फीसदी टूटकर 10,951.45 पर बना हुआ था. जानकारों के मुताबिक महज एक मिनट के अंदर निवेशकों के 4 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा हो गए.

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 856.65 अंक टूटकर 37,613.96 पर खुला और 37,011.09 तक लुढ़का.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 326.35 अंकों की भारी गिरावट के साथ 10,942.65 पर खुला और 10,827.40 तक लुढ़का.

YES बैंक के शेयर में भारी गिरावट

रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को संकट में फंसे यस बैंक पर मौद्रिक सीमा लगा दी. इसके तहत खाताधारक अब यस बैंक से 50 हजार रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे. निकासी की यह सीमा 3 अप्रैल, 2020 तक लागू रहेगी. इस घोषणा के बाद आज यस बैंक का शेयर भारी गिरावट पर खुला. पिछले कारोबारी दिन 36.80 के स्तर पर बंद होने के बाद आज यस बैंक का शेयर 33.15 के स्तर पर खुला.

SBI के शेयर भी गिरे

इसके साथ ही सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों को पूंजी के संकट से जूझ रहे यस बैंक को खरीदने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए मंजूरी दे दी है, इस एलान के बाद आज एसबीआई के शेयर में भी गिरावट देखी जा रही है. 288.50 के स्तर पर बंद होने बाद आज यह 268 के स्तर पर खुला और सुबह 10:02 बजे यह 15.80 अंक यानी 5.48 फीसदी की गिरावट के बाद 272.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.