रायपुर -शिक्षाकर्मी संघ ने हाई पावर कमेटी द्वारा गठित  अध्ययन दल के राजस्थान दौरे के निष्कर्ष को सार्वजनिक करने की मांग की है. संघ के प्रांतीय संचालक संजय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी मांग की है .संजय शर्मा ने कहा कि अध्ययन दल ने राजस्थान दौरा पूर्ण कर लिया है ,इसलिए राज्य शासन राजस्थान के नियमो को सार्वजनिक करे.

संजय शर्मा ने कहा कि संविलियन में कोई संवैधानिक दिक्कत नही है.मध्यप्रदेश की तरह मुख्यमंत्री संविलियन की घोषणा करेें. उन्होंने कहा कि 1971 के नियम 6 D के तहत राजस्थान में संविलियन किया जाता है.छत्तीसगढ़ पंचायत ननि शिक्षक संघ द्वारा अगस्त क्रांति के समय से ही राजस्थान में संविलियन के लिए बनाए गए नियम, प्रावधान का सम्पूर्ण तथ्यात्मक दस्तावेज शासन को सौप चुके है, अब तो शासन की टीम भी दौरा करके वापस आ चुकी है.