रायपुर. रायपुर जिला प्रशासन और शिक्षाकर्मियों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल चल रहा है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी शिक्षाकर्मियों ने लाखेनगर में जुटने की योजना बनाई थी लेकिन यहां 500 मीटर के क्षेत्र में प्रशासन ने धारा 144 लगाकर सख्ती की तो शिक्षाकर्मियों ने आंदोलन की जगह ऐन वक्त पर बदल ली. इस बीच ईदगाह भाटा में पहुंचे करीब 100 शिक्षाकर्मी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

शिक्षाकर्मी नेताओं ने निर्देश दिया है कि सभी शिक्षाकर्मी अब रावणभाटा, भाटागांव के मैदान में जुटे. हालांकि इसकी भनक पुलिस को लग गई और पुलिस ने भी इसके लिए कमर कस ली है. लेकिन बड़ी संख्या में शिक्षाकर्मी रावणभाटा का रुख कर चुके हैं.

शिक्षाकर्मियों के लिए जगह-जगह बेरिकेटिंग की हुई है लिहाज़ा उन्हें काफी संभलकर जाना पड़ रहा है. पहले योजना कल की तरह एक साथ बड़ी संख्या में जुटने की थी लेकिन पुलिस की कल की अपेक्षा ज्यादा तैयारियों के मद्देनज़र ये आसान नहीं लगा तो इन लोगो ने योजना ऐन वक्त पर बदल ली. आपको बता दें कि शिक्षाकर्मी आंदोलन के अंडरग्राउंड नेता संजय शर्मा और विकास राजपूत ने लल्लूराम डॉट कॉम से कहा है कि बातचीत तभी होगी जब इनके गिरफ्तार साथियों को रिहा किया जाएगा.