रवि शुक्ला, मुंगेली. इस बार का विधानसभा चुनाव काफी रोचक होने वाला है क्योकि इस बार भाजपा कांग्रेस के अलावा और भी पार्टीया है जो प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. इसमें आप,छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस,समाजवादी पार्टी और अंबेडकराई पार्टी ऑफ इंडिया प्रमुख है. इसके बाद एक और पार्टी इस चुनावी भवर में कूंद गई है और वह है शिवसेना. जिसने इस बार प्रदेश की सभी 90 सीटों पर उपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है. जिसके चलते इस बार के विधान सभा चुनाव के दौरान काफी घमासन देखने को मिल सकता है.

शिवसेना ने किया 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

शिवसेना द्वारा नवरात्रि के एक दिन पूर्व एक भव्य रैली निकाली गई. जिसमें प्रदेश के शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार भी शामिल रहे. रैली से पूर्व आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान धनंजय सिंह परिहार ने छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि शिवसेना आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीवार उतारेगी. जिसके लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे द्वारा निर्देश दिए जा चुके हैं. जिसके बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं की रायशुमारी के बाद प्रत्याशियोें की घोषणा समय से पहले कर दी जाएगी. पार्टी स्तर पर सर्वे कराकर जीत सकने योग्य चेहरे को पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी. टिकट वितरण में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता के साथ मौका दिया जाएगा.

भाजपा कांग्रेस और जोगी एक ही थैली के चट्टेबट्टे

आगामी विधानसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों से गठबंधन के सवाल पर परिहार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर में शिवसेना का किसी दल से गठबंधन नहीं, आगे क्या रणनीति होगी इसका फैसला पार्टी आलाकमान करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ एक ही थैली के चट्टेबट्टे है. तीनों दलों में अभी चुनाव के नाम पर चंदा उगाही की होड़ मची हुई. लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. फिलहाल शिवसेना अपने की बूते विधानसभा चुनाव लडेगी. वे जल्द ही पूरे प्रदेश को दौरा करेंगे.

 

चैत नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष लोगों को दी बधाई

चैत नवरात्रि और हिन्दू नववर्ष के अवसर पर मुंगेली शहर में शिवसेना ने विशाल शोभायात्रा निकाल कर लोगों को हिन्दू नववर्ष की बधाई दी. रैली में बड़ी संख्या में शामिल शिवसैनिकों ने भगवा पताका लहराकर नववर्ष का स्वागत किया और लोगों को गले मिलकर बधाई दी. बैंडबाजा, त्रिशूल और डीजे के साथ निकली रैली में जय भवानी जय शिवाजी के नारे गूंजते रहे. इस दौराज जगह जगह रैली का भव्य स्वागत किया गया.