कपिल शर्मा, शिवपुरी। कई जगहों पर नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। पार्षद प्रत्याशियों की जीत के बाद अब अध्यक्ष के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. इसी बीच शिवपुरी जिले की नगर परिषद रन्नौद के वार्ड क्रमांक दो से जीते भाजपा पार्षद चुनाव परिणाम वाले दिन से लापता है। पार्षद के पिता ने थाने में बेटे को अगवा करने की शिकायत दर्ज कराई है।

पिता का आरोप है कि चुनाव मतगणना वाले दिन कुछ लोग घर आकर उसे अगवा कर ले गए हैं। पार्षद रणवीर परिहार के पिता ने बेटे के अपहरण होने की शिकायत रनौद थाना में दर्ज कराई थी। लेकिन जब बेटे का कोई पता नहीं चला तो पिता ने आज एसडीओपी से गुहार लगाई है।

दशरथ परिहार ने बताया कि 17 जुलाई को चुनाव जीतने के बाद बेटा प्रसाद चढ़ाने मंदिर गया हुआ था, जिसके बाद वह घर आ गया। वहीं रात के करीब साढ़े 12 बजे 4 से 5 गाड़ियों में 50 से अधिक लोग आए और जबरदस्ती बेटे को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। दशरथ ने बताया कि वह अवध बोहरे, विजय बोहरे और गोलू बोहरे को जानता है। जिन्होंने उसके बेटे को अगवा कर ले गए हैं।

मिलावट पर हाईकोर्ट सख्त: कहा- मिलावट के लिए जिला बदनाम, इस छवि को बदलना होगा, कलेक्टर को गोपनीय टीम बनाकर निरीक्षण करने के दिए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus