शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पत्नी शादी के दो साल बाद जेवर और नगदी लेकर घर से भाग गई। महिला ने इस घटना को तब अंजाम दिया, जब उसका पति शादी समारोह में शामिल होने गया था। पीड़ित युवक ने सोशल मीडिया पर हुए प्रेम के बाद शादी की थी। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह पूरी घटना जिले के भौंती थाना क्षेत्र की है। ऊमरीकलां निवासी नरेंद्र पुत्र निरपत लोधी ने बताया कि करीब दो साल पहले सोशल मीडिया पर त्रिपुरा पश्चिम बंगाल की लड़की रूमा बेगम से उसकी दोस्ती हुई थी। देखते ही देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने 31 अक्टूबर 2022 को प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में जाकर शादी कर ली।

जंगल में पलटी पिकअप, 7 घायल: महाराष्ट्र से MP के हरदा जा रहे थे आदिवासी नृत्य कलाकार, अस्पताल में भर्ती

इस शादी से नरेंद्र का परिवार खुश था। नरेंद्र के मुताबिक, दोनों शादी के बाद अच्छे से परिवार में रह रहे थे। इसी दौरान वह सोमवार-मंगलवार की रात गणेशखेड़ा एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, तभी उसकी पत्नी खाना खाकर छत पर सोने की बात कह कर चली गई, लेकिन जब छत पर जाकर देखा तो वह नहीं थी।

ट्रेन पर पत्थरबाजी: इंजन का कांच टूटा, वंदे भारत समेत कई ट्रेनों पर हो चुका है पथराव

इसके बाद नरेंद्र ने कमरे में जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी 30 हजार रुपए और सोने चांदी के जेवर लेकर चली गई है। उसके पास जो मोबाइल था वह भी बंद बता रहा है। पीड़ित नरेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। फिलहाल भौंती थाना पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H