भोपाल- चुनावी साल में शिवराज मंत्रीमंडल का विस्तार होने जा रहा है ! खबर है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात का वक्त मांगा है. सरकार के सूत्र बताते हैं कि कल सुबह 9.30 बजे शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. चर्चा इस बात की भी है कि शिवराज मंत्रीमंडल से कुछ चेहरों की छुट्टी होगी, तो कई चेहरे ऐसे भी होंगे, जिनका कद बढ़ाया जाएगा.  चुनावी साल में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरण को साधने के लिहाज से इस फेरबदल को अहम माना जा रहा है.

चर्चा है कि शिवराज मंत्रीमंडल में चार से पांच नए मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है. जिन नए चेहरों को मंत्रीमंडल में लिए जाने की अटकले हैं, उनमें नारायण सिंह कुशवाहा, सुदर्शन गुप्ता, रमेश मेंदोला, यशपाल सिसोदिया, रंजना बघेल और मोती कश्यप शामिल हैं.

नारायण सिंह कुशवाहा शिवराज सरकार में वर्ष 2008 से 2013 तक गृह राज्यमंत्री रह चुके हैं. वहीं सुदर्शन गुप्ता इंदौर से बीजेपी विधायक है. मंत्री पद की शपथ लेने वाले संभावित चेहरों में शामिल रमेश मेंदोला इंदौर क्षेत्र क्रमांक दो से विधायक हैं, जबकि यशपाल सिसोदिया मंदसौर से बीजेपी विधायक हैं. मनावर, धार से विधायक रंजना बघेल पहले भी शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं. उन्हें एक बार फिर मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है.

कुछ ही होगी छुट्टी, तो कुछ का बढ़ेगा कद

चर्चा है कि शिवराज मंत्रीमंडल में कुछ मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. सरकार के सूत्र बताते हैं कि जिन मंत्रियों की छुट्टी हो सकती हैं, उनमें हर्ष सिंह, शरद जैन और कुसुम मेहदेले के नाम हो सकते हैं. वहीं विश्वास सारंग, सुरेंद्र पटवा और दीपक जोशी का कद सरकार में बढ़ाया जा सकता है.