सदफ हामिद, भोपाल। मानसून की ठंडी फुहारों के बीच मध्य प्रदेश में आरोपों-प्रत्यारोपों की बौछारें चल रही है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर आरोपों की बौछार कर दी। सारंग ने कांग्रेस नेताओं पर वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक ट्वीट करने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने जयराम रमेश, पी चिदंबरम और कमलनाथ को ट्वीट डिलीट करने कहा है।

विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने महावैक्सीनेशन पर गलत जानकारी के साथ ट्वीट किया है। चिदंबरम जी ने भी महा वैक्सीनेशन पर भ्रांति फैलाने वाले ट्वीट किए। कमलनाथ के ट्वीट पर विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि 20 जून और 22 जून को वैक्सीनेशन डे नहीं था। 21 जून को वैक्सीन लगाई गई थी। पल्स पोलियो अभियान समेत बाकी अभियान प्रभावित न हो इसलिए हफ्ते में 4 दिन वैक्सीनेशन चलेगा।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के पहले दिन से सोमवार बुधवार गुरुवार शनिवार को ही वैक्सीन लगाई गई। 20 जून को रविवार था, 22 जून को मंगलवार था जिसका जिक्र कांग्रेस नेताओं ने किया है कि 4 हज़ार लोगों को ही वैक्सीन लगी, क्योंकि वैक्सीनेशन डे नहीं था।आज 6 लाख से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। मध्यप्रदेश देश में नम्बर वन है।

इसे भी पढ़ें ः अब दिग्विजय सिंह की बारी ! विजयवर्गीय का बड़ा बयान, कहा- जांच एजेंसियां कर रही हैं संपर्कों की जांच

सारंग ने कहा कि कांग्रेस नेता भृम फैलाते हैं, जनता में पैनिक क्रिएट कर रहे हैं। अनर्गल आंकड़ें देकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। कमलनाथ ने उनकी सरकार में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया। शिवराज सरकार ने जनता की जान बचाने का रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने कमलनाथ, जयराम, और चिदंबरम से ट्वीट डिलीट करने की मांग की और कहा कि जिस दिन वैक्सीन नहीं लगती, उसी दिन का ज़िक्र कर ट्वीट कर रहे हैं, जो निंदनीय है। कांग्रेस को जनता से माफी मांगना चाहिए।

इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन में गड़बड़ी के आरोप पर बोले शिवराज- कमलनाथ हर मौत पर जश्न मनाते हैं