मुंबई। पतराचाल घोटाले में फंसे शिवसेना के सांसद संजय राउत को आखिरकार तीन महीने जेल में रहने के बाद अदालत ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने 2 नवंबर को हुई सुनवाई में ईडी का पक्ष सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिस पर बुधवार को फैसला सुनाया है.

पतराचाल घोटाले के सिलसिले में शिवसेना प्रवक्ता और सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 31 जुलाई की देर रात गिरफ्तार किया था. राउत को तब पहले ईडी और फिर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, तब से राउत आर्थर रोड जेल में बंद हैं.

ईडी ने संजय राउत पर मेल घोटाला मामले में सीधे तौर पर शामिल होने का आरोप लगाया था. उनके भाई प्रवीण राउत पतराचल विकास की देखरेख कर रहे थे. उन्हें एचडीआईएल ग्रुप से 112 करोड़ रुपये मिले, जिसमें से 1 करोड़ 6 लाख 44 हजार रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में भेजे गए. उसी पैसे से अलीबाग में जमीन खरीदी गई. ईडी ने कहा है कि संजय राउत प्रवीण राउत के सामने सारा लेनदेन कर रहा था.

पढ़िए ताजातरीन खबरें

इसे भी पढ़ें :

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक