रायपुर। सेन्ट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज आज शिक्षा जगत के क्षेत्र में 25 वर्षों की यात्रा पूरी कर चुका है.  कॉलेज में 25 वीं वर्षगाठ के अवसर पर सिल्वर जुबली का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 500 पूर्व स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया. समारोह कि शुरुआत महाविद्यालय में दीप प्रज्वलन कर की गई.  अतिथि अर्थात भूतपूर्व छात्रों का स्वागत केक व तिलक लगाकर किया गया. साथ ही गणेश वंदना के साथ सुंदर नृत्य की प्रस्तुती दी गई. इसके साथ ही छात्रों ने कॉलेज में बिताए अपने लम्हों को याद किया और सभी के साथ साझा किया.

सेन्ट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज संस्थान की स्थापना 1995 में हुई ती. तब से लेकर अबतक लगातार शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रही है. इस यात्रा के प्रत्येक यात्री पैलौटी परिवार के लिये हमेशा से खास रहे और इस खास रिश्ते को और भी मजबूत बनाने के लिये व पुराने दिनों से दुबारा जुड़ने के लिये सेन्ट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज ने रिकनेक्ट 2019 – एल्युकनाइ मिट सिल्वर जुबली का जश्न मनाया.

प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने सभी विद्यार्थियो का स्वागत किया तथा उन्होंने स्वागत उद्बोधन में कॉलेज की उन्नति, उपलब्धि का ब्यौरा देते हुए सभी का स्वागत किया. रेव्ह फादर शान्ति प्रकाश पन्ना द्वारा सभी को आशीर्वाद वचन दिया गया. इसके साथ ही भूतपूर्व छात्रों को आने वाले भविष्य की शुभकामना प्रदान की गई.

इस अवसर पर 25 वर्षों के सफर को महाविद्यालय परिवार भूतपूर्व छात्रों के समक्ष पी.पी.टी. द्वारा प्रस्तुत किया गय. भूतपूर्व छात्रों ने वीडियो मैसेज द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया और कॉलेज की उन्नति व विकास की ऊंचाईयों की कामना की गई. एल्युमनाइस द्वारा अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कभी माहौल पूरी तरह भावुक होता हुआ दिखा. तो वहीं दूसरी ओर पुराने साथियों के साथ  किए गए शरारती लम्हों के किस्से सुनकर हंसी ठिठौली के साथ खिलखिलाहट का माहौल भी देखने को मिला. इस संस्थान के एल्यमनाइस अभिषेक गंगवानी और संप्रती गंगवानी उपस्थित हुए जो जीवनसाथी बनकर सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं कॉलेज की सफलता को देखकर भूतपूर्व छात्रों ने संस्थान की जमकर तारीफ की. कॉलेज के विद्यार्थियो द्वारा एल्युमनाइ के लिये कॉलेज लाइफ थीम पर डांस प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भूतपूर्व छात्र भूतपूर्व शिक्षक महाविद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित हुए. इस अवसर पर कॉलेज एल्युमनी असोशिएशन के अध्यक्ष राजीव मुंदड़ा, उपाध्यक्ष आशिष ड्रोलिया ,सचिव सुबोध हरितवाल ने विगत 25 वर्षों से कार्यरत एवं पुराने शिक्षकों का शाल एवं नारियल से उन्हें सम्मानित किया.

वहीं इस कार्यक्रम के बारे में लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए सेन्ट विन्सेंट पैलोटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुलदीप दुबे ने बताया कि ये संस्थान 1995 में यह प्रदेश का सबसे पहला इंग्लिश मीडियम कॉलेज था. यह कॉलेज लगातार शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से लगातार तीन वर्षों से पैलोटी कॉलेज को बेस्ट कॉलेज का अवॉर्ड मिल रहा है.  कॉलेज की 25 वीं वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जिसमें कॉलेज के टॉपर छात्रों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही 80 छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई. इसके अलावा पच्चीस वर्षों से कार्य कर रहे पूर्व एवं वर्तमान स्टाफ को भी सम्मानित किया गया.