रायपुर। निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का अध्ययन करने थाईलैंड दौरे पर गए छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने दौरे के दूसरे दिन कई फ्री हेल्थ कॉल सेंटरों का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सेंटर में काम करने वालें कर्मचारियों से बातचीत की. पेंसेंट को लेकर आने वाली सूचनाओं के संबंध में जानकारी ली. इसके बाद वे कार्यशाला में शामिल हुए. दरअसल छत्तीसगढ़ में फ्री हेल्थ फ़ॉर आल स्किम क्रियान्वित करने की जा रही कवायद के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव थाईलैंड में आयोजित नेशनल हेल्थ समिट में शामिल होने पहुंचे हैं, जहां वैश्विक विशेषज्ञों के साथ-साथ थाईलैंड के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मंत्री से मुलाकात कर रहे हैं. इस कड़ी में मंगलवार को टीएस सिंहदेव ने पब्लिक हेल्थ में वैश्विक एक्सपर्ट पीपुल्स हेल्थ मूवमेंट के वैश्विक सह अध्यक्ष प्रो डेविड सेंडर्स से स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर चर्चा की. इसमें यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज बनाम यूनिवर्सल हेल्थ केयर, समग्र स्वास्थ्य सेवा, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भूमिका जैसे विषय शामिल रहे.
देखिए वीडियो:
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ljm8kS0bO2Q[/embedyt]

इसके अलावा सिंहदेव ने वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन और वर्ल्ड बैंक के स्थानीय प्रमुखों के साथ मुलाकात की.स्वास्थ्य मंत्री ने थाईलैंड के पूर्व उप स्वास्थ्य मंत्री व नेशनल हेल्थ फाउंडेशन के महासचिव डॉ शौमिक चुनाहार्स और थाईलैंड के जन स्वास्थ्य मंत्रालय के सलाहकार डॉ. सुवित विबुलपोलप्रासर्ट से मुलाकात की, जिन्होंने थाईलैंड में सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा की नींव रखी थी. मंत्री ने चर्चा को फलदायी बताते हुए कहा कि इससे छतीसगढ़ में स्तरीय स्वास्थ्य सेवा को लागू करने में मदद मिलेगी.

देखिए वीडियो :
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=VvhSwTTq6n0[/embedyt]