नई दिल्ली. इन दिनों राजनीति में विवादित बयानों का मानों कोई दौर सा चल रहा है. लेकिन अब इस क्रम में देश की जानी-मानी लेखिका और सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर (Madhu Kishwar) भी आ गई है. मधु किश्वर ने एक ट्वीटर पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) देश के हर वयस्क पुरुष से हर साल फ्री में सेक्स का वादा करेंगे.

मधु किश्वर ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि “तब तक रुको, जब तक राहुल गांधी हर एडल्ट पुरुष के लिए हर साल निश्चित दिनों के लिए मुफ्त सेक्स का वादा करते है!” दरअसल जिस पोस्ट का जवाब लेखिका ने दिया है वह कुछ इस प्रकार है “कांग्रेस ने बीपीएल परिवारों के लिए मुफ्त गेहूं / चावल प्रदान करने के लिए खाद्य सुरक्षा बिल भी लाया. यदि मनरेगा और खाद्य सुरक्षा अधिनियम दोनों पर्याप्त नहीं हुए तो कुछ गलत है.”

उधर, इस आपत्तिजनक पोस्ट के बाद ट्वीटर पर लोगों ने मधु किश्वर को जमकर लताड़ लगाई. आज के इंटरनेट के युग में किसी गलत सूचना या फेक न्यूज पर लोग सोशल मीडिया पर त्वरित प्रतिक्रिया जाहिर करते हैं, जो कुछ साल पहले संभव नहीं हो पाता था. यही वजह है कि अपने विवादित ट्विस के कारण वें कई आपराधिक केस का सामना कर रही है.

बता दें कि मधु किश्वर ने पिछले साल हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को पाकिस्तान की जीत बताया था. ट्वीट कर कहा, ‘ये उतनी ही पाकिस्तान की जीत है, जितनी कांग्रेस पार्टी और वामपंथी उदारवादियों की. पेट्रो डॉलर की भूमिका को कम करके आंका नहीं जा सकता है.’ उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी के लिए बड़ा झटका बताते हुए कहा था कि पार्टी को अपने समर्थकों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए.