सुप्रीया पाण्डेय, रायपुर। दिल्ली के सरकारी स्मार्ट स्कूल की चर्चा देश भर में हो रही है. अब इसी तर्ज पर राजधानी रायपुर के सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की कवायद की जाएगी. इसके लिए महापौर एजाज ढेबर के साथ सीनियर पार्षद, सभापति, स्मार्ट सिटी के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी 22 जनवरी को दिल्ली जाएंगे और उसका बारिकी से अध्ययन करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए महापौर ढेबर ने कहा कि दिल्ली की सरकारी स्कूलों में पढ़ने पहले बच्चे नहीं आते थे, अब उसे स्मार्ट क्लासेस  में तब्दील कर दिया गया है. अभी पूरी तरह से आधुनिक बन गई है बल्कि प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी हो गई है तो उसी के तर्ज पर हम लोग चाहते है कि रायपुर में भी इस तरीके के स्कूल बनाए जाएं. मैंने एक स्कूल में देखा कि वहाँ 6 बच्चे और 7 टीचर है तो इस तरीके की गवर्मेंट स्कूल यहां चल रही है. दिल्ली के तर्ज पर स्कूल की गुणवत्ता में सुधार आया है स्मार्ट क्लासेस बन गई है. लोगों के लिए अच्छी व्यवस्था है वैसे हम रायपुर में भी चाहते हैं.

सीनियर पार्षद, सभापति, स्मार्ट सिटी के अधिकारी और शिक्षा विभाग के अधिकारी दिल्ली जाएंगे. पहले एक ही स्कूल में पॉयलेट प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे, अगर ये सफल हुआ तो बाकी स्कूलों में भी इसी तर्ज पर स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाया जाएगा.