स्पोर्ट्स डेस्क. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा. यह उनके टेस्ट करियर का 31वां शतक रहा. इसके साथ ही उन्होंने भारत के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया. स्मिथ ने भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल द ओवल में खेला जा रहा है.

बता दें कि, स्मिथ ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के दूसरे दिन पहले सेशन के पहले ही ओवर में अपना शतक पूरा किया. दिन की शुरुआत उन्होंने 95 रन से की. मोहम्मद सिराज दिन का पहला ओवर डालने आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ चौका लगाकर 99 रन के स्कोर पर पहुंचे. अगली गेंद पर चौके के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा किया. यह स्मिथ का टेस्ट क्रिकेट में 31वां शतक है. इसके साथ स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग को भारत के खिलाफ शतक बनाने के मामले में पीछे छोड़ा. पोंटिंग ने भारत के खिलाफ आठ टेस्ट शतक लगाए जबकि स्मिथ का यह 9वां टेस्ट शतक है.

दरअसल, स्मिथ ने गावस्कर और कोहली को भी एक रिकॉर्ड लिस्ट में पीछे छोड़ा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने नौ शतक लगाए हैं, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर और कोहली के नाम 8-8 शतक हैं. स्मिथ से आगे अब सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है, जिनके नाम 11 शतक दर्ज है.