सोनभद्र. बारिश से पहले ही सांपों का खौफ जारी है. ओबरा कोतवाली अंतर्गत बैरपुर ग्राम पंचायत के सागरदह टोला में शनिवार की रात सर्पदंश से दो मासूम बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनें घर के अंदर चारपाई पर सो रही थीं. सर्पदंश की जानकारी के बाद परिवार वाले घण्टों तक गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर के पास उपचार कराते रहे. कोई राहत न मिलने पर सुबह लेकर अस्पताल पहुंचे. घटना से लोग सहम गए हैं. 

जानकारी के अनुसार ओबरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सागरदह निवासी संजय कुमार का पूरा परिवार रात्रि में खाना खाने के बाद सो गया. संजय कहीं बाहर गए गए थे. रविवार की भोर में लगभग तीन बजे उनकी दो बेटियां रीता (3) और सीता (6) अचानक चीखते हुए जग गई और रोने लगी. रोने की आवाज सुनकर उनकी मां की भी नींद खुली. लड़कियों ने मां को बताया कि उन्हें कुछ काट लिया है. तब परिवार वालों ने इधर उधर देखा तो पाया कि सर्प उनके कमरे से बाहर निकल रहा है. इस बीच दोनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी.

इसे भी पढ़ें – दो बच्चों की मां को इश्क का चढ़ा बुखार, घर-बार छोड़कर प्रेमी के साथ हुई फरार, पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

घबराई मां ने अपने पति संजय को सूचना दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे संजय ने अपने निजी साधन से गांव में झोलाछाप डॉक्टरों के यहां इलाज कराने लगे. हालत बिगड़ती देख परिजन रविवार की सुबह लगभग 7 बजे दोनो बहनों को लेकर चोपन सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक