नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ लिया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अबतक कोविड-19 के 4.36 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. अंतरिम आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम 7 बजे तक देश में कोविड-19 टीके की 4,36,75,564 खुराक दी गई है.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की इमरान खान के जल्द कोरोना से उबरने की कामना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 77,63,276 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. स्वास्थ्यकर्मियों में 48,51,260 को दूसरी खुराक भी लग चुकी है. इनके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के 1,69,58,841 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया है, जबकि 45 से 60 साल उम्र के गंभीर बीमारी से जूझ रहे 35,11,074 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई है.

टीके की पहली खुराक

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश व्यापी टीकाकरण अभियान के 64वें दिन शाम 7 बजे तक टीके की 16.12 लाख खुराक दी गई है. मंत्रालय के मुताबिक इनमें से 14,41,009 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि 1,71,163 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यकत कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.

60 साल से अधिक उम्र वालों को दी गई कोरोना की खुराक

आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 14,41,009 लोगों को पहली खुराक दी गई. उनमें से 10,04,868 की उम्र 60 साल से अधिक थी. जबकि 2,87,462 ऐसे लोग थे, जिनकी उम्र 45 से 60 साल के बीच थी. वे अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.

16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण

बता दें कि 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के साथ देशव्यापी टीकाकरण की शुरुआत हुई. 2 फरवरी से अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों का भी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ. इसके अगले चरण में एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ.

कोरोना के आंकड़ें लोगों को डरा रहे

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है. देश से हर रोज हजारों की तादाद में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. एक बार फिर कोरोना के आंकड़ें लोगों को डराने लगे हैं. लोग कोरोना के बढ़ते केस से सहमे हुए हैं. जबकि स्वास्थ्य विभाग लोगों को मास्क और सैनिटाइजर उपयोग करने की अपील कर रहा है. ताकि कोरोना को मात दे सकें.