शब्बीर अहमद, भोपाल। देश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा दिनों दिन गहराता जा रहा है। अभी दूसरी लहर धीमी भी नहीं पड़ी कि तीसरी लहर आने की संभावना बढ़ गई है। जिसे लेकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है। प्रदेश में लंबे समय बाद पन्ना में चार पॉजिटिव केस आए हैं। जिसे लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा है कि कंटेनमेंट जोन बनाकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए हैं और लोगों से लापरवाही ना बरतने की और मास्क पहनने की अपील की है। सीएम ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में अभी भी 18 पॉजिटिव केस हैं।

इसे भी पढे़ं : राष्ट्रीय रायफल शूटिंग में शामिल होने जा रहे खिलाड़ियों की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर

सीएम शिवराज ने अपने ट्वीट में कहा है कि ‘पन्ना जिले में कई दिनों बाद COVID19 के 4 पॉज़िटिव केस आये हैं। मैंने प्रशासन को तुरंत कंटेन्मेंट ज़ोन बनाकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। आज राज्य में भी 18 पॉज़िटिव केस आये हैं।’

इसे भी पढे़ं : मौसम : MP में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

सीएम ने आगे कहा, ‘सभी नागरिकों से अपील करता हूँ कि गाइडलाइंस का पालन आवश्यक रूप से करें। थोड़ी सी भी असावधानी से स्थिति बिगड़ सकती है। इसलिए मास्क लगाते रहें, आपस में दूरी बनाकर रखें और हाथ धोते रहें। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।’

इसे भी पढे़ं : MP में आज 12वीं का परीक्षा परिणाम होगा घोषित, पहली बार 100 फीसदी बच्चे होंगे पास

इसी बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया है। गृहमंत्री ने कहा कि गुरूवार को कोरोना के 22 केस सामने आए हैं और 19 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस चले गए। पन्ना में कोरोना के 4 केस, इंदौर में 7 केस और भोपाल में 3 केस सामने आए हैं। प्रदेश में अभी 133 एक्टिव केस बचे हैं। गृहमंत्री ने बताया कि प्रदेश में 70 हजार सैंपल लिए हैं और उसकी रिकवरी रेट 98.6 फीसदी है।

इसे भी पढे़ं : 8 साल की मासूम से दुष्कर्म और हत्या के दोषी की फांसी की सजा उम्रकैद में बदली, अंतिम सांस तक रहना होगा काल कोठरी में

इसी बीच गृहमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘ मैं कांग्रेस के मित्रों से कहना चाहूंगा कि जब एमपी और यूपी में केस बढ़े कांग्रेस ने हाहाकार मचा दिया। अब केरल और महाराष्ट्र में 60 फीसदी लोगों को वैक्सीन लग गई है। मोदी जी का धन्यवाद जिन्होने स्वदेशी वैक्सीन जन-जन तक पहुंचाई है।

इसे भी पढे़ं : MP के सभी दफ्तर रहेंगे सूने, सभी विभागों के 7 लाख कर्मचारी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर