वाराणसी. देश में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा हैं. जिसके कारण कई लोगों कि मौत भी हो रही है. वहीं अब वाराणसी में हो रहे मौतों को लेकर अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक भारतीय मॉडल और सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी कुशाल जायसवाल का है.

इस वायरल वीडियो में रोशनी कुशाल जायसवाल ने गंगा के किनारे जल रही चिताओं को लेकर बात कि है और पीएम मोदी पर निशाना साधा है. सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी ने बंगाल में चल रहे चुनाव में पीएम मोदी की मौजुदगी को लेकर सवाल उठाया है. रोशनी ने कहा कि मोदी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में शमशान उत्सव शुरु कर दिया है. बनारस की जनता ने ऐसा मंजर न कभी देखा था न कभी सोचा था. याद रहे यह मृत्यु नहीं हत्या है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी ने लिखा कि –

“सबका होगा अंतिम संस्कार, यही है मोदी सरकार 2014 से पहले मोदी जी अपने भाषणों में कहा करते थे, माँ गंगा ने मुझे बुलाया है आज उसी माँ गंगा के किनारे कैसे चिताओ का अंबार लगा है और मोदी जी बंगाल चुनाव में पूरी तरह से व्यस्त है. नमस्कार मैं रोशनी कुशल जायसवाल और मोदी जी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में शमशान उत्सव शुरु कर दिया. बनारस की जनता ने ऐसा मंजर न कभी देखा था न कभी सोचा था. याद रहे यह मृत्यु नहीं हत्या है. मैं पूछना चाहती हूं काशी की जनता से और भारत के 130 करोड़ जनता से की बनारस के सांसद नरेंद्र दामोदर दास मोदी और यहां के 8 विधायक, 3 मंत्री और 1 मेयर सबके सब भारतीय जनता पार्टी से है और सब के सब इस सेकंड कोरोना में लापता है.

देखिए पूरा वीडियो…

  1. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video
  2. बोल्ड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर आग लगा रही रश्मि देसाई, बिकिनी फोटो देख फैंस के उड़े होश…

 

 

  1. मुथैया मुरलीधरन को आई ये प्रॉब्लम, अस्पताल में भर्ती…
  2. IPL सीजन-14: चेन्नई के सुपरकिंग्स से टकराएंगे राजस्थान के रॉयल्स, इसलिए खास है ये मुकाबला