नई दिल्ली. सोशल मीडिया में आए दिन किसी ना किसी व्यक्ति का डाटा लीक होने की खबर आती रहती है, जिसकी सुरक्षा के लिए गूगल ने नया प्रयास किया है और अब गूगल की नई सर्विस शुरू हो चुकी है. गूगल के इस सर्विस का नाम गूगल पासवर्ड मैनेजर है, जिसके जरिए आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही इंटरनेट बैंकिंग के पासवर्ड या किसी अन्य प्रकार की वेबसाइट के पासवर्ड को सुरक्षित रख सकेंगे. यदि आप गूगल पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करेंगे तो आपको पासवर्ड बदलने का अलर्ट भी मिलेगा.

सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर आज कल निजी जानकारी चोरी होने का खतरा भी बना हुआ है. साथ ही पिछले वर्ष ही बहुत सारे व्हाट्सएप यूजर्स की निजी जानकारी चोरी हुई थी. जिसके बाद पीड़ितों ने भारत सरकार से सवाल पूछे थे.

डाटा लीक होने पर ऐसे मिल जाएगी आपको जानकारी

आपको ये चेक करने के लिए गूगल के पासवर्ड मैनेजर (passwords.google.com) में जाना होगा. उसके बाद आपका पासवर्ड मैनेजर खुल जाएगा. इसमें आपको पासवर्ड चेक का विकल्प मिलेगा आप उसमें क्लिक करेंगे तो गूगल आपसे सिस्टम में पहले से लॉगिन वाला पासवर्ड मांगेगा और पासवर्ड डालने पर आपको ये बता देगा कि आपका पासवर्ड कही इस्तेमाल हूआ है या नहीं इतना ही नहीं आपको यह भी बता देगा कि आपका पासवर्ड कही लीक हुआ है या नहीं.

ऐसे बरतें सावधानी

यदि आपको गूगल पासवर्ड लीक होने की जानकारी देता है तो आपको तुरंत पासवर्ड बदलना होगा साथ ही आपको टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को भी ऑन करना होगा. पासवर्ड बदलते समय आप अपना नाम अथवा जन्म तारिख ना डालें साथ ही पासवर्ड में मोबाइल नंबर डालने से बचे.