रायपुर। नया रायपुर के राखी गांव में 12 दिसंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर ने DJ बजाने की अनुमति दी थी, जिससे DJ संचालक और कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं ने अनुमति का फुल फायदा उठाया. रात भर तेज आवाज में DJ को बजाया. इससे इलाके के लोग सो नहीं पाए. रात भर परेशान होते रहे. इतना ही नहीं, जब 112 नंबर को कॉल किए तो वे भी कोई मदद नहीं कर पाए.

DJ संचालकों ने रहवासियों को रातभर किया हलाकान, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा- कलेक्टर और SP निवास में भी फुल साउंड से DJ बजाने की दें अनुमति, नहीं तो.

कलेक्टर की अनुमति को लेकर अब सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कलेक्टर सौरभ जैन और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल को चिट्ठी लिखी है, जिसमें SP और कलेक्टर निवास पर भी फुल साउंड से DJ बजाने की अनुमति मांगी है.

LIVE DEBATE गदर: कान फोड़ू DJ के संग भक्ति के बदलत रंग, देखव गदर संदीप अखिल के संग…

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लिखा कि 12 दिसंबर को शाम से शुरू होकर दिनांक 13 दिसंबर के सुबह 4 बजे तक कार्यक्रम जारी रहा. इसमें डी.जे. की आवाज से पूरी रात आस-पास के रहवासी परेशान होते रहे. इसकी शिकायत 112 को 3 बार किया गया, लेकिन हर बार वे असफल ही रहे.

शर्मनाक! होटल में महिला एंकर के साथ 2 घंटे तक गैंगरेप, DJ के शोर में दब गई थी पीड़िता की चीख-पुकार

उन्होंने लिखा कि उनके द्वारा आयोजकों से बात की गई, तो उन्होंने जानकारी दी कि अनुमति दी गई है. आपसे विनम्र निवेदन है कि जिस नियम के तहत उन्हें डी.जे. बजाने की अनुमति दी गई थी, उसी नियम के तहत हमें भी पूरी रात जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक के निवास स्थान के सामने 19 दिसंबर को डी.जे. और अन्य कार्यक्रम आयोजन किए जाने की अनुमति प्रदान करें. अगर अनुमति योग्य नहीं तो कृपया उक्त डी.जे. संचालक पर कार्रवाई करने की कष्ट करें.

 DJ नहीं बजाने पर दो पक्षों में जमकर चला लाठी-डंडा, 22 लोग घायल 7 की हालत गंभीर

इस लेटर को सामाजिक कार्यकर्ताओं में डॉ राकेश गुप्ता, जीवेश चौबे, हरजीत जुनेजा, विश्वजीत मित्रा, ओमप्रकाश ओझा, विनयशील, प्रकाश, मंजीत कौर सहित अन्य नागरिकों ने लिखा है. साथ ही SP और कलेक्टर निवास पर भी फुल साउंड से DJ बजाने की अनुमति मांगी है.

 

https://youtu.be/nGHT2aKMy4E