संतोष राजपूत, डोंगरगढ़– कलोनाइजर कॉलोनी अंतर्गत केदारबाड़ी में रह रहे मोहल्ले वासियो ने समाज के नाम पर कुछ नेताओं ने दबंगाई कर सड़क, नाली व मैदान में कब्जा कर लिया है. इसकी शिकायत कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी से की है. इस मुद्दे पर मोहल्ले वासियो ने कहा है कि जिस सुख सुविधाओं के लिए टैक्स देते उससे वंचित करने की साजिश हो रही है. ऐसी स्थिति में अधिकारी कब्जा नहीं हटाते हैं तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं नेताओं के कहने पर कुछ अधिकारी आवेदनकर्ता सरकारी कर्मचारियों को मामले में नहीं पड़ने की धमकी दे रहे हैं, ताकि अवैध कब्जा धारियों को कब्जे करने का मौका मिल जाए.

केदारबाड़ी स्थित खसरा नम्बर 161 शासकीय भूमि जहा वर्षों से टिकरापारा होते हुए गोलबाजार जाने का कच्चा रास्ता था, जहाँ से लोगों का आज भी आना जाना होता था पर समाज के कुछ लोगों ने दबंगई कर बिना किसी सरकारी अनुमति के कही के भवन का पैसा कही लगा कर निर्माण कर दिया गया.

जब इन्हीं के दबंगाई और अधिकारियों की निष्क्रियता व साठ गांठ से नाला, सड़क व मैदान पर दुबारा वर्तमान में पूर्ण रूप से कब्जा किया जा रहा था, जिस पर मोहल्लेवासियो ने कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी नगर पालिका अधिकारी को सड़क, नाली व मैदान को कब्जे से मुक्त करने शिकायत दिया गया है, जिस पर स्थगन आदेश जारी कर जांच टीम का गठन कर दिया गया है. आज भी उक्त भूमि पर ईटा रेत सीमेंट व बीम राड बनाने का काम जारी है.

दूसरी शिकायत भावना जन सेवा संस्था ने भी किया है कि उनके द्वारा 2017- 18 में मूक बाधिर स्कूल के लिए जिस जमीन आबंटन की माग जिला कलेक्टर से किया गया है और आबंटन प्रक्रिया तहसील कार्यालय में जारी है. उक्त भूमि पर भी इन्हीं के द्वारा कब्जा किया जा रहा है, जिस पर आपत्ति दर्ज कर तहसीलदार को शिकायत दिया गया है. संस्था के सचिव का कहना है कि ये कैसा न्याय जो विधिक व संवैधानिक तरीके से भूमि की मांग की है वह परेशान है और कुछ लोग जो अवैधानिक रूप से प्रशासन को चुनौती देकर अवैध कब्जा कर रहे हैं और प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है.