कोरोना काल के दौरान एक्टर Sonu Sood ने लाखों लोगों की मदद किया है. जिसके बाद से उन्हें सब मसीहा कहने लगे हैं. न सिर्फ कोरोना काल बल्की आज भी Sonu Sood लोगों की मदद कर रहे हैं. वे आज भी अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों की हर संभव सहायता करते हैं. अब खबर है की उन्होंने थाईलैंड में फंसे एक भारतीय को देश वापसी में मदद की है. सोनू ने उस व्यक्त‍ि को प्लेन की ट‍िकट भेजी और उसके भारत आने का इंतजाम कराया है.

बता दें कि Sonu Sood ने उस शख्स का वीड‍ियो शेयर कर उसे प्यारा सा संदेश भेजा है. इस शख्स का नाम है साह‍िल खान. साह‍िल ने 11 जून को ट्वीट कर सोनू से मदद मांगी थी. इसपर सोनू ने तुरंत उन्हें जवाब दिया और उन्हें प्लेन की ट‍िकट भेजी है. सोनू ने बड़ी सक्र‍ियता से अपना काम किया और दो दिन बाद साह‍िल वापस अपने देश भारत पहुंच चुके थे. साह‍िल ने सोनू को धन्यवाद देते हुए एक वीड‍ियो शेयर किया था.

इसे भी पढ़ें – Kirron Kher 70th BDay : Anupam Kher ने पत्नि के जन्मदिन पर शेयर किया खास पोस्ट, बेटे को लेकर किया ये बड़ा ऐलान …

साह‍िल के थैंक्यू मैसेज पर सोनू का जवाब

साह‍िल ने लिखा- आख‍िरकार भारत पहुंच गया. मेरे पास कोई शब्द नहीं है. मैं हमेशा आपकी कामयाबी के लिए दुआ करूंगा @sonusood. आपने जो मेरे लिए किया, वो आज कल कोई नहीं करता है. @realsavior#real hero. साह‍िल के इस वीड‍ियो पर सोनू ने अपना जवाब दिया- हिंदुस्तानी भाई हो हमारे…वापस हिंदुस्तान तो लाना था. सोनू के इस काम की सोशल मीड‍िया पर खूब तारीफ की जा रही है. एक्टर का यह नेक काम हर बार लोगों का दिल जीत ही लेता है.

इसे भी पढ़ें – Death Anniversary : एक्ट्रेस Sara Ali Khan ने Sushant Singh Rajput को किया याद, केदारनाथ से शेयर किया फोटो…

https://twitter.com/iemkhansahil/status/1536042781562417152

रोडीज शो को कर रहे हैं होस्ट

Sonu Sood ने इससे पहले भी कई बार अपनी दर‍ियादिली का सबूत दिया है. लॉकडाउन में उन्होंने प्लेन बुक करवाकर विदेश से कई छात्रों को भारत लाया था. वहीं, वर्कफ्रंट पर सोनू सूद इस वक्त साउथ अफ्रीका में रोडीज होस्ट कर रहे हैं. इस रियलिटी शो के अलावा सोनू के पास हिंदी और साउथ की फ‍िल्में पाइपलाइन में है.