लखनऊ. 20 फरवरी से विधानमंडल का बजट सत्र आयोजित होने जा रहा है. यूपी की योगी सरकार 22 फरवरी को अपना बजट पेश करने जा रही है. बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू होगा. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने आज यानि रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उधर, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी विधानसभा सत्र से पहले बड़ी बैठक बुलाई है.

इसके अलावा रविवार को सपा विधायक दल की बैठक भी होगी. बैठक डेढ़ बजे से शुरू होगी. बैठक में विरोधी दल के तौर पर सरकार को घेरने पर रणनीति तय होगी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शिवपाल यादव बैठक में मौजूद होंगे. इसके साथ ही पार्टी के सभी विधायक भी बैठक में मौजूद होंगे.

इसे भी पढ़ें- डीजे पर गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 9 लोग घायल

सपा के पार्टी दफ्तर में 1.30 बजे बड़ी बैठक होगी. विधानसभा सत्र में सरकार को घेरने पर मंथन होगा. बैठक में समाजवादी पार्टी के सभी विधायक शामिल होंगे. बैठक सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होगी. इसके अलावा शिवपाल यादव भी बैठक में मौजूद होंगे. बैठक में विधानसभा में सरकार को घेरने पर मंथन होगा और रणनीति बनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- लिव-इन-रिलेशनशिप का खौफनाक अंत: अनवर से तंग आकर युवती ने दी जान, आरोपी धर्म परिवर्तन का बना रहा था दबाव

वहीं राजधानी लखनऊ में आज विधानभवन स्थित विधायी डिजिटल वीथिका का सीएम योगी आदित्यनाथ लोकार्पण करेंगे. उपमुख्यमंत्री समेत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल होंगे. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, दोनों उपमुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, सुरेश खन्ना,संसदीय कार्यमंत्री, व अखिलेश यादव,नेता प्रतिपक्ष मौजूद रहेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus