प्रयागराज. सपा की महिला विधायक विजमा यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अपराधिक मामले में कोर्ट ने सपा विधायक को दोषी करार दिया है. 22 साल पुराने आपराधिक मुकदमे में प्रतापपुर विधानसभा सीट से विधायक विजमा यादव को कोर्ट ने दोषी करार किया. थोड़ी देर में दोषी करार दी गई. ऐसे में अब महिला विधायक को कोर्ट में सजा सुनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का संबोधन, कहा- नेता सदन बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं

दरअसल, विधायक विजमा यादव 22 साल पुराने मामले मे MP/MLA कोर्ट ने दोषी माना है. मामले में जानलेवा हमला, आगजनी और बलवा के आरोप में कोर्ट का फैसला आया है. इस संबंध में विधायक के ऊफर सितम्बर 2000 को सराय इनायत थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. विजमा यादव पर हमले के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- यूपी में का बा…नेहा सिंह राठौर के समर्थन में उतरे ओपी राजभर, कहा- लोक गायिका पर मुकदमा असंवैधानिक

इस मामले में विधायक विजमा यादव को डेढ़ साल की सजा सुनाई गई. साथ ही अलग-अलग धाराओं में अलग अलग जुर्माना लगाया गया है. फिलहाल विजमा यादव की विधायकी समाप्त होने का खतरा टल गया है. विजमा यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 341, 504, 353 और 332 के साथ ही 7 CLA एक्ट में मुकदमा चल रहा था.

इसे भी पढ़ें- बाइक की नंबर प्लेट पर ‘योगी सेवक’ लिखना पड़ा महंगा, पुलिस ने काटा इतने हजार का चालान