कोंडागांव। जिले में रिश्वत लेने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. तीनों को रक्षित आरक्षित केंद्र अटैच कर दिया गया है. वहीं थाने में नए प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मछली के रहने वाले लक्ष्मूराम नाग ने बिश्रामपुर थाने में जनरेटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने गया था. इस दौरान थाना प्रभारी भापेंद्र साहू ने एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित ने एसपी से की थी.

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने पुलिस महकमा पर गंभीर शिकायत मिलने पर जांच का जिम्मा एसडीओपी को सौंपा था. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद थाना प्रभारी भावेंद्र साहू, एसआई शशिभूषण पटेल और एएसआई कंवर सिंह सोरी को निलंबित कर दिया. वहीं बिश्रामपुर थाना का नया प्रभारी रविशंकर ध्रुव को नियुक्त किया गया.