फीचर स्टोरी । किसानों को उनके उपज का सही दाम देने, जो वादा किया उसे पूरा करने, अन्नदाताओं की झोली भरने, उनके जीवन को सुखमय बनाने भूपेश सरकार ने एक योजना छत्तीसगढ़ में शुरू की है. इस योजना का नाम है राजीव गांधी किसान न्याय योजना. एक ऐसी योजना जिसके माध्यम से सरकार किसानों के साथ न्याय करने में लगी हुई. इस योजना का आरंभ 21 मई 2020 हो चुका है, लेकिन योजना के तहत किसानों को लाभ देने का सिलसिला लगातार जारी है. योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले किसानों को भूपेश सरकार ने 20 अगस्त 2020 को राजीव गांधी की जयंती के मौके पर दूसरी किश्त दिया. इस दूसरी किश्त में एक बार फिर छत्तीसगढ़ के किसानों के हिस्से आया 15 सौ करोड़.

छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार वादा पूरा करने वाली सरकार बन रही है. किसानों के मामले में जिस संवेदनशीलता के साथ भूपेश सरकार ने काम किया है वह दूसरों राज्यों के लिए अनुकरणीय है. किसानों को 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य देने का वादा कर सत्ता में आने वाली सरकार किसान हितों में सौ फीसदी खरी उतरी है. सरकार ने किसानों के साथ न्याय करने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है. उस योजना के तहत राजीव गांधी की जयंती के मौके पर भूपेश सरकार ने दूसरी किश्त की राशि किसानों के लिए जारी कर दी. 20 अगस्त को कैबिनेट की बैठक के बाद राहुल गांधी की मौजूदगी में किसानों को दूसरी किश्त प्रदान किया गया है.

किसानों के साथ न्याय कर रहे हैं- भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देश को नयी ऊंचाइयों में ले जाने का सपना देखा था. संचार-क्रांति, कंप्यूटर, 18 वर्ष की आयु में मतदान का अधिकार, पंचायत-राज की स्थापना और अनुसूचित जाति-जनजाति के कल्याण के लिए वे लगातार काम करते रहे. किसानों और गरीबों के प्रति राजीव गांधी समर्पित रहे. उन्होंने जानकारी दी कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत 21 मई 2020 को राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर की गई थी. उसी दिन पहली किश्त के 1500 करोड़ रुपए 19 लाख किसानों के खातों में सीधे अंतरित किए गए थे. छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना के तहत किसानों को चार किश्तों में 5750 करोड़ रुपये की आदान सहायता राशि दी जा रही है.राजीव गांधी किसान न्याय योजना 

21 मई 2020 को योजना की हुई थी शुरुआत
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर हुई थी शुरुआत
चार किश्तों में 5750 करोड़ की दी जाएगी राशि
अब तक दो किश्तों में 3 हजार करोड़  दिया गया
दूसरी किश्त में 19 लाख किसानों को फायदा


किसानों की तरक्की, राज्य की तरक्की- रविन्द्र चौबे

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का कहना है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना किसानों के जीवन में खुशहाली लाने वाली योजना है. एक ऐसी योजना जिसके जरिए हम किसानों को मजबूत करने में लगे हैं. कांग्रेस सरकार ने जो वादा किसानों से किया था उसे पूरा किया है. किसानों को हम जितना सशक्त करेंगे छत्तीसगढ़ को उतना ही समृद्ध करेंगे. किसान तो अर्थव्यवस्था की जान है. बिना कृषि और किसानों के कोई भी राज्य तरक्की सीढ़ी को नहीं चढ़ सकता है. किसान के हित में जो भी संभव है वो सारे निर्णय राज्य की भूपेश सरकार ले रही है. हमने इस वर्ष भी कहा है कि किसानों का धान समर्थन मूल्य के साथ ही खरीदेंगे. किसानों के साथ अब छत्तीसगढ़ न्याय और सिर्फ न्याय ही होगा.


किसान हिंदुस्तान को आगे ले जाने वाले लोग हैं- राहुल गांधी

किसानों को दूसरी किश्त जारी करने के मौके पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कहा कि हमारी सरकार किसानों, गरीबों, आदिवासियों, मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है. छत्तीसगढ़ राज्य में इन वर्गों की भलाई के लिए राज्य सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हम किसानों, गरीबों, आदिवासियों, मजदूरों के हितों की रक्षा इसलिए करते हैं, क्योंकि हम समझते हैं कि हिंदुस्तान को आगे ले जाने वाले यही लोग हैं. इनके हितों की रक्षा किए बिना देश आगे नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश में दो अर्थव्यवस्थाएं हैं एक संगठित अर्थव्यवस्था, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं, दूसरी असंगठित अर्थव्यवस्था, जिसमें हमारे किसान, मजदूर, छोटे दुकानदार और लाखों-करोड़ों गरीब लोग हैं. हमारी सरकारें दोनों अर्थव्यवस्थाओं में संतुलन बनाकर काम करती हैं.


वास्तव में राजीव गांधी किसान न्याय योजना छत्तीसगढ़ के किसानों के जीवन को कैसे खुशहाल बना रही है यह जानना हो तो आपको प्रदेश के गाँवों में घूमना होगा. वैसे आगे इसी कड़ी में आपको उन गाँवों में भी ले चलेंगे और उन किसानों से भी मिलवाएंगे जो स्वयं के साथ नवा छत्तीसगढ़ को गढ़ने में लगे हुए हैं. लेकिन बात आज की विशेष स्टोरी में तो बात दूसरी किश्त की देने की थी, जिसे सरकार अपने वादे के मुताबिक 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती के मौके पर दे दिया है.

राजीव गांधी किसान न्याय योजना को लेकर गाँवों में यही चर्चा है-

करे रहेस मुखिया जेन तय वादा
वोला हस निभाय
सिरतोन म ये योजना ले
किसान मन संग होवत हे न्याय