रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आदिवासी अंचल में रहने वाले लोगों को नए जिले के तौर पर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी की सौगात दी है. क्षेत्रवासी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने से खुशी से फूल नहीं समा रहे हैं. लोगों में नये जिले के लोकार्पण को लेकर जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. सभी वर्ग के लोग नये जिले की सौगात पर छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.

स्कूल, अस्पताल के साथ मिलेंगी सभी जरूरी सुविधाएं

मोहम्मद रहबर कुरैशी मोहला में बेल्ट और चश्मे की दुकान चलाते हैं. उनका कहना है कि अब 100 किमी नांदगांव जाने की जरूरत नहीं. यहीं पर बढ़िया स्कूल, यहीं अस्पताल और सभी जरूरी सुविधाएं मिलेंगी. भुवन सिंह धुर्वा मोहला के नया जिला बनने पर बहुत खुश हैं, वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारा सपना पूरा किया. लाल श्याम शाह का सपना पूरा किया.

उद्योग खुलेंगे, व्यवसाय बढ़ेगा, निर्माण कार्य होंगे

लोकेश्वर मोहला में हर्बल की दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि बढ़िया पढ़ाई से यह काम शुरू कर पाया. अब मोहला में शिक्षा की स्थिति मजबूत होगी तो मेरे जैसे और लोग आगे आएंगे. भगत राम टेमडे कहते हैं कि अब बिजनेस बढ़िया होगा. आबादी बढ़ेगी, निर्माण कार्य होंगे, अधिकारी-कर्मचारी बसेंगे, उद्योग खुलेंगे. इसका सीधा लाभ हमें होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.

अब नांदगांव जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

चेहरों पर चमक रही है, नये जिले की खुशी. मोहला के नया जिला बनने से महिलाओं में अपार खुशी है. उनका कहना है कि हमारे बच्चों को अब पास ही में शिक्षा मिल पाएगी. रोजगार भी मिलेगा. कलेक्टर बैठेंगे तो आवेदन की स्थिति जानने में आसानी होगी. एक ने बताया कि सर्प दंश के क्लेम की जानकारी के लिए हमें नांदगांव जाना पड़ता था, अब मोहला जिला बन रहा है, जल्दी क्लेम मिलेगा.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…