नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पालम स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट का एक विमान उड़ान भरने के दौरान रनवे के नजदीक बिजली के खंभे से जा टकराया. हालांकि राहत की बात ये है कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्पाइस जेट का विमान श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) के लिए उड़ान भर रहा था. इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना के बाद यात्रियों को दूसरे विमान से भेजा गया है. घटना सोमवार सुबह करीब 10 बजे की है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

ट्रैफिक लाइट पर पैसे मांगने या सामान बेचने वाले बच्चे वोटर नहीं, इसलिए इन पर कोई ध्यान नहीं देता, हम 10 करोड़ रुपए में इनके लिए आवासीय स्कूल बनाएंगे- केजरीवाल

इससे पहले फरवरी महीने में भी विमान की करानी पड़ी थी इमरजेंसी लैंडिंग

गौरतलब है कि इसी साल फरवरी महीने में भी दिल्ली एयरपोर्ट से अमृतसर (पंजाब) जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. यह विमान एयर विस्तारा का था. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट पर पंजाब जा रहे एयर विस्तारा के विमान में हाइड्रोलिक ब्रेक काम नहीं करने के कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. उस दौरान विमान में कुल 146 यात्री सवार थे. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एयर पोर्ट अथॉरिटी द्वारा सभी मानकों का अनुपालन किया गया था. इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरे विमान से अमृतसर रवाना किया गया था.

यूरोपीय देशों की तरह होंगी अब दिल्ली की सड़कें, दुबई, सिंगापुर, लंदन जैसे देशों की तर्ज पर रोड साइड होगी हरियाली और दूसरी सुविधाएं