नितिन नामदेव, रायपुर। विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर प्रदेश बंद को लेकर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में फूट देखने को मिली. एक तरफ एक गुट ने जहां व्यापारियों को पत्र लिखकर बंद का समर्थन देने की बात कही है, वहीं दूसरे गुट ने नियमों का हवाला देते हुए समर्थन को लेकर अनिर्णय की स्थिति बताई है.
चेंबर के महामंत्री अजय भसीन ने दुर्ग और भिलाई के व्यापारियों को एक पत्र लिखकर कहा है कि वे बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें बंद रखें, वहीं चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी और अन्य पदाधिकारियों ने कल फैसला किया था कि चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश बंद कराने को लेकर अनिर्णय की स्थिति में है. उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि किसी भी प्रदेश व्यापी बंद का समर्थन लेने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स को 72 घंटे पहले सूचित करना चाहिए, जिससे सर्वसम्मत फैसला लिया जा सके.
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता श्रीचंद सुंदरानी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि कोई भी घटना बताकर नहीं आती है. अगर किसी की हत्या हुई है, और हिंदू समाज उससे आहत है, तो बंद का समर्थन करना था. उन्होंने कहा कि इसके लिए 72 घंटे पहले सूचना देने का हवाला देना यह दर्शाता है कि चेंबर सरकार के दबाव में है. उसे हिन्दू समाज की भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दबाव में फैसला कर रहे हैं.
सुंदरानी ने कहा कि जब वे प्रदेश अध्यक्ष थे, और प्रदेश में भाजपा की सरकार थी तो तीन मौके ऐसे आए थे, जब मात्र 12 घंटे के अंदर ही चेंबर ने प्रदेशवापी बंद का फैसला किया था. छत्री हत्यकांड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि इसमें किसी ने समर्थन भी नहीं मांगा था. फिर भी हमने 3 घंटे के अंदर फैसला करते हुए व्यापारियों के हित में प्रदेश बंद कराया था.
नवीनतम खबरें –
- MP में मौसम का यू-टर्न: राजधानी समेत इन जिलों में अलर्ट, गरज चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना
- अपना एमपी फिर बनेगा टाइगर स्टेटः पीएम मोदी आज मैसूर में बाघों की संख्या घोषित करेंगे, एमपी में 700 से अधिक टाइगर होने का अनुमान, वन अधिकारी पहुंचे
- टॉप सीक्रेट – By भम्मरकर
- MP CORONA UPDATE: पिछले 24 घंटे में 32 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार, वैक्सीनेटेड लोगों पर भी मंडरा रहा कोरोना का खतरा
- Rajasthan News: मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, प्रदेश में सूक्ष्म सिंचाई व्यवस्था का होगा सुदृढ़ीकरण, डिग्गी, फार्म पौण्ड एवं पाइपलाइन के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान
इसे भी पढ़ें –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक