स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. इंडिया ने 66 रन से जीत हासिल की है. सीरीज के पहले वनडे मैच में ही टीम इंडिया ने क्रुणाल पंड्या को डेब्यू करने का मौका दिया. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका बतौर गेंदबाज टीम में शामिल कर दिया गया.

अपने पहले ही वनडे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने ऐसी गेंदबाजी की, जिससे हर कोई प्रभावित हुआ. उनका प्रदर्शन ही उनकी काबिलियत को दिखाता है. प्रसिद्ध कृष्णा ने सीरीज के पहले वनडे मैच में 8.1 ओवर की गेंदबाजी में 54 रन खर्च करके 4 विकेट निकाले. वहीं इस दौरान एक मेडन ओवर भी डाला. प्रसिद्ध कृष्णा अपनी इस शानदार गेंदबाजी की बदौलत पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. जिन्होंने पहले ही इंटरनेशनल वनडे मैच में 4 विकेट हासिल कर लिए हो.

वैसे देखा जाए तो प्रसिद्ध कृष्णा अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा की मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. उन्होंने पहले स्पेल के 3 ओवर की गेंदबाजी में ही 37 रन लुटा दिए थे, लेकिन फिर दूसरे स्पेल में 2 विकेट हासिल भी किए. इसके साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मुकाबले में 4 विकेट हासिल करके मजबूत प्रदर्शन कर सभी को अपने खेल से प्रभावित किया.

युवा क्रिकेटर प्रसिद्ध कृष्णा 25 साल के हैं. घरेल क्रिकेट में कर्नाटक और आईपीएल में उनकी फ्रेंचाईजी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स है. अब देखना यह भी होगा कृष्णा आईपीएल में क्या कुछ कमाल दिखा पाते हैं.

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी