पुणे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के पहली पारी में भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दी. बिना विकेट के 50 रन बनाए. भारत को 64 रनों पर पहला झटका लगा.

बेन स्टोक्स ने अपने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट झटक लिया. ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी गई गेंद रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई. रोहित ने 42 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए.

इस मैच में शिखर धवन ने फार्म वापसी की, लेकिन धवन शतक से चूक गए. वे 98 रन बनाकर आउट हो गए. टीम इंडिया को तीसरा झटका मार्क वुड ने दिया. बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे कप्तान विराट कोहली ने 56 रन बनाए. कोहली के बाद श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. हार्दिक पंड्या सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा.

राहुल-कुणाल पंड्या ने खेली धमाकेदार पारी

केएल राहुल ने 62 रन बनाए. वहीं कुणाल पड्या ने 58 रन की धमाकेदार पारी खेली. भारत ने आखिरी 10 ओवर में महज एक विेकेट खोकर 112 रन जोड़े. केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या के बीच महज 61 गेंद में 112 रन की पारी ने भारत की मैच में वापसी करवाई है. डेब्यू मैच में क्रुणाल भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने महज 26 गेंद में पचास रन की शानदार पारी खेली.

पंत को नहीं मिली जगह

इस मैच में भारत की तरफ से क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे में मौका मिला है. विकेटकीपर ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली है. केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी मिली है.

भारत

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

इंग्लैंड

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : मुख्यमंत्री पाये गए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : भारत में मिले 46 हजार से ज्यादा नए मरीज, 212 की मौत…

इसे भी पढ़े- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

  • जरूर देखे ये वीडियो

  1. इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
  2. भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
  1. अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
  2. पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी