नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली मशहूर बैडमिंडन खिलाड़ी पीवी सिंधू मोमेंट मार्केटिंग के तहत देश की नामचीन कंपनियों पर मुकदमा दर्ज करा सकती है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके पीछे कंपनियों की ओर से गलत तरीके से PV Sindhu के नाम का इस्तेमाल करना बताया जा रहा है. दरअस देश की नामचीन कंपनियों में शामिल पान बहार, विक्स बनाने वाली कंपनी P&G, अपोलो हॉस्पिटल, आदित्य बिड़ला ग्रुप पर आरोप है कि इन कंपनियों ने पीवी सिंधू के नाम और तस्वीरों का अनाधिकृत रूप से अपने मार्केटिंग लाभ के लिए इस्तेमाल किया है.

दरअसल ये पूरा मामला मोमेंट मार्केटिंग का है. मोमेंट मार्केटिंग का मतलब ऐसे किसी खास समय में जब कोई सेलिब्रिटी चर्चा में हो तो कंपनी की ओर से बिना जानकारी उनके नाम या फोटो का इस्तेमाल अपने ब्रांड के लिए करना होता है. पीवी सिंधू के मामले में भी ऐसा ही हुआ है. जब पीवी सिंधू ने ओलंपिक में पदक हासिल किया तो चारों ओऱ सुर्खियों में छा गई. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोगो ने पीवी सिंधू को जमकर सराहा, वाहवाही की. इसी बीच इन नामचीन कंपनियों ने उनके नाम और फोटो को अपने ब्रांड के लोगों के साथ इस्तेमाल किया. अब PV Sindhu इन कंपनियों पर लीगत एक्शन लेने का मन बना रही है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अगर यह मुकदमा दर्ज होता है तो PV Sindhu इन कंपनियों से 5 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग कर सकती हैं.