स्पोर्टस् डेस्क। क्रिकेट दुनिया की ताजा हलचलों में अभी हरलीन देओल ( Harleen deol) के सुपर कैच की चर्चा है. ये वो कैच है जिसे देखकर आप कहेंगे ‘Sensational’. इंग्लैड में हो रहे भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज में हरलीन ने ऐसा कैच लिया है कि उनकी चर्चा चारों ओर हो रही है. हरनील देओल अपनी फील्डिंग एफर्ट को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहीं हैं.

हरनील देओल ने बाउंड्री लाइन पर हैरतअंगेज कैच लपका

दरअसल, हरनील ने पहले टी-20 में बाउंड्री लाइन पर एमी जोन्स का हैरतअंगेज कैच लपका. हरनील के इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और फैन्स उनको सुपरवुमेन बता रहे हैं. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी हरनील देओल का अद्भुत फील्डिंग प्रयास काफी पसंद आया है. उन्होंने ट्विटर पर हरनील की जमकर की तारीफ की है.

सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर पर हरनील देओल के कैच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह हरनील देओल द्वारा लाजवाब कैच था.जाहिर तौर पर यह मेरे लिए साल का सबसे बेस्ट कैच है. हरलीन ने इंग्लैंड पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर एमी जोन्स का लाजवाब कैच पकड़ा.

कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

हरलीन ने हवा में छलांग लगाते हुए पहले गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोका और फिर दूसरी बार में उसको कैच में तब्दील कर दिया. हरलीन की इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स हरलीन को ‘सुपरवुमन’ बता रहे हैं. हरलीन ने कैच के अलावा इस मुकाबले में 24 गेंदों में 17 रन बनाकर नॉटआउट रहीं. वहीं स्मृति मंधाना ने 17 गेंदों में 29 रनों की अच्छी पारी खेली. वनडे सीरीज के दौरान मंधाना ने भी बाउंड्री पर जबरदस्त कैच लपका था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.

इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया. टैमी बीमोंट (18) और डेनियल व्हाइट (31) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े. राधा यादव ने व्हाइट की पारी का अंत करके भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद क्रीज पर उतरीं नताली सीवर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और महज 27 गेंदों में 8 चौके और एक सिक्स की मदद से 55 रन कूटे.

कप्तान हीथर नाइट के आउट होने के बाद सीवर को दूसरे छोर से एमी जोन्स का अच्छा साथ मिला और दोनों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली. जोन्स ने 27 बॉल पर 43 रन बनाए और उनकी पारी का अंत शिखा पांडे ने किया. भारत की तरफ से शिखा पांडे ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट झटके.

देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक