स्पोर्ट्स डेस्क- यूसुफ पठान ने जहां क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के एक और गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आर विनय कुमार ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

विनय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अपने संन्यास की घोषणा कर दी है, उन्होंने अपने फैंस और बीसीसीआई का शुक्रिया अदा किया, विनय कुमार ने भारत की ओर से खेलने को जीवन का सबसे बेहतर लम्हा बताया है।

आर विनय कुमार ने अपने बयान में कहा है कि आज दवंगेरे एक्सप्रेस 25 साल दौड़ने और क्रिकेटिया जिंदगी के इतने सारे स्टेशन पास करने के बाद उस स्टेशन पर आ गई है, जिसे संन्यास कहते हैं, इतनी सारी भावनाओं के साथ मैं विनय कुमार इंटरनेशनल क्रिकेट और प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं।

ये फैसला करना आसान नहीं था, हलांकि हर खिलाड़ी की जिंदगी में ऐसा समय आता है जब उसे संन्यास लेना पड़ता है। विनय कुमार ने टीम इंडिया में साल 2010 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी, और टीम इंडिया से नवंबर 2013 में अपना आखिरी वनडे मैच खेला था।

आर विनय कुमार ने टीम इंडिया से एक टेस्ट मैच, 31 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले है। जहां 31 वनडे मैच में 38 विकेट और एक टेस्ट मैच में एक विकेट और 9 टी-20 मैच में 10 विकेट हासिल किए हैं।