भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. विराट कोहली टीम के तुरुप का इक्का यानी अक्षर पटेल अब फिट हो गए है. विराट कोहली अब अगले टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की तैयारी में है. टीम के कप्तान को उम्मद है कि वे अब इंग्लैंड के बल्लेबाजों की गिल्ली उड़ाएंगे.

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम का ये खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया था. उनकी जगह शाहबाज नदीम को टीम में जगह मिली और वह काफी महंगे साबित हुए. शाहबाज नदीम की गेंदबाजी खास नहीं रही और मैच के बाद इस पर बातें भी हुई.

चल रही माथापच्ची

भारतीय टीम चेन्‍नई में पहले टेस्‍ट में मिली हार के बाद दूसरे मुकाबले के लिए सही प्‍लेइंग इलेवन चुनने की माथापच्‍ची में जुटी है. चेन्‍नई में पहले टेस्‍ट में टॉस से ठीक पहले चोटिल हुए स्पिनर अक्षर पटेल अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं.

अब इस तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं कि उन्‍हें दूसरे टेस्‍ट में शाहबाज नदीम की जगह प्‍लेइंग इलेवन में उतारा जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये विराट कोहली का बड़ा दांव होगा. वो इसलिए क्‍योंकि अक्षर पटेल ने अभी तक टेस्‍ट डेब्‍यू नहीं किया है और इस अहम मुकाबले में उन पर अपनी छाप छोड़ने का भारी दबाव होगा. (जाने सचिन तेंदुलकर कब आर रहे रायपुर)

खराब रहा था नदीम का प्रदर्शन

नदीम ने स्पिनरों की मददगार पिच पर पूरे मैच में सिर्फ चार विकेट लिए और इस दौरान उन्‍होंने अच्‍छे खासे रन भी लुटाए. नदीम ने 59 ओवरों में 233 रन दिए. कप्‍तान विराट कोहली भी मैच के बाद अपनी निराशा नहीं छिपा सके और कहा कि नदीम व वाशिंगटन सुंदर तेज गेंदबाजों द्वारा बनाए गए दबाव को भुना नहीं पाए.

जाने अक्षर पटेल के करियर के बारे में

भारतीय टीम के लिए 38 वनडे और 11 टी 20 मैच खेल चुके अक्षर पटेल को टेस्‍ट टीम में चुने जाने पर कई लोगों ने हैरानी जताई थी. लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन्‍हें रवींद्र जडेजा की हूबहू रिप्‍लेसमेंट के तौर पर टीम में चुना था. अक्षर पटेल ने 39 प्रथम श्रेणी मैचों में 134 विकेट हासिल किए हैं. वहीं टीम इंडिया के लिए खेले गए 38 वनडे में उनके नाम 45 और 11 टी20 में 9 विकेट दर्ज हैं.