स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल के आगाज में अब बस महज कुछ ही चुनिंदा दिन ही बाकी हैं. क्रिकेट के सभी फैंस को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार है. सभी फ्रेंचाईजी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, तो वहीं टीम के कोच अपनी अपनी टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के कोच साइमन कैटिच ने अपनी टीम के स्टार फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल को लेकर बड़ी बात कही है.

साइमन कैटिच ने युजवेंन्द्र चहल को लेकर कहा है कि हमें पता है कि सीनियर खिलाड़ी मुकाबले जीतने के लिए अंत तक लड़ते हैं. सभी को पता है कि चहल काफी प्रतिभाशाली और स्मार्ट गेंदबाज हैं, हमने चहल से टीम के सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए कहा है. हमने देखा है कि उन्होंने पावरप्ले में गेंदबाजी की है, उन्होंने हमें कभी निराश नहीं किया. पिछले सीजन में 21 विकेट लिए थे. कठिन समय में चहल ने अपनी गेंदबाजी से हमें कई मुकाबले जिताए हैं और मौजूदा सीजन में भी चहल पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है.

इसे भी पढ़ें- हेड कोच रिकी पोंटिंग के बाद अब पृथ्वी शॉ ने कही ये स्पेशल बात… 

गौरतलब है कि युजवेंन्द्र चहल लंबे समय से रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम से खेल रहे हैं. कमाल की गेदंबाजी भी हर सीजन में करते हैं. उनकी गेंदबाजी से हर कोई प्रभावित हैं. इसीलिए युजवेंन्द्र चहल आरसीबी के लिए की प्लेयर्स में से एक हैं टीम की रणनीति में भी उनका अहम रोल होता है.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें