IPL 2023 SRH vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 65वां मैच गुरुवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) से होगा.

हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बार हो चुकी है, लेकिन वह अपने अगले दोनों मैचों को जीतकर दूसरी टीम का समीकरण बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. ऐसे में आरसीबी (RCB) को सावधान रहना होगा और उसे एकजूट प्रदर्शन करना होगा. हैदराबाद (SRH) के 12 मैचों में आठ अंक है जबकि इतने ही मैचों में आरसीबी के 12 अंक है और अगर वह अपने दोनों मुकाबले जीत जाती है तो प्लेऑफ में भी जगह बना सकती है.

आरसीबी के लिए विराट कोहली, कप्तान फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल से रन निकल रहे हैं. लेकिन उसकी सबसे बड़ी चिंता मध्यक्रम के बल्लेबाजों में निरंतरता की कमी है. कई मौकों पर महीपाल लोमरोर ने भी बल्ले से योगदान दिया है लेकिन प्लेऑफ को ध्यान में रखते हुए RCB को अनुभवी दिनेश कार्तिक से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक सिर्फ 140 रन बनाए हैं. RCB की गेंदबाजी के अगुआ मोहम्मद सिराज है तथा पिछले मैच के हीरो वेन पार्नेल और माइकल ब्रेसवेल से उन्हें सहयोग की जरूरत होगी.

RCB के खिलाफ SRH बेहतर प्रदर्शन करने का करेगी प्रयास

हैदराबाद के लिए इस सीजन में कुछ भी अच्छा नहीं रहा है. कप्तान एडेन मार्कराम का बल्ला अब तक खामोश रहा है जबकि हैरी ब्रूक एक मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद विफल होने से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, आरसीबी के खिलाफ मार्कराम हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करके मैच में अंतर पैदा करने का प्रयास करेंगे. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन निचले क्रम में उन्हें किसी का साथ नहीं मिला है. गेंदबाजी में अनुभवी स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में पांच विकेट चटकाए थे. टीम को उनसे इसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी.

SRH और RCB में कौन किसपर भारी

दुनिया की सबसे लुभावनी लीग में दोनों टीमें अब तक कुल 22 बार आपस में भिड़ चुकी है. इसमें 12 बार हैदराबाद में बाजी माजी जबकि आरसीबी को नौ मैचों में जीत नसीब हुई है. दोनों टीमों के बीच एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका. इस सीजन दोनों टीमों की यह पहली भिड़ंत होगी जबकि पिछले सत्र में हुए दो मुकाबलों में दोनों को 1-1 में जीत मिली थी. डुप्लेसिस 12 मैचों में 57.36 के औसत से 631 रन के साथ मौजूदा सत्र में अब तक लीग के शीर्ष स्कोरर है. कोहली इस मामले में टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज है. उन्होंने 39.81 की औसत और छह अर्धशतकों की मदद से 438 रन बनाए है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद टीम की स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), आकाशदीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्धार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाख, केदार जाधव.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad)

एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यान्सेन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मार्कंडे, विव्रांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें