कटक. कटक टी-20 में टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया, और श्रीलंका को 93 रन के अंतर से हरा दिया. मैच में टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 180 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए, धोनी 22 गेंद में 39 रन बनाकर नाबाद रहे, उनका साथ मनीष पांडे ने दिया. मनीष पांडे 18 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा रोहित शर्मा 17 और श्रेयस अय्यर ने 24 रन बनाए.

181 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 16 ओवर में ही 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम इंडिया के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी लंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सका. श्रीलंका की ओर से उपुल थरंगा ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए.

टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. टीम के फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले. चहल ने 4 ओवर में 23 रन खर्च किए। हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट निकाले, युवा स्पिनर कुलदीप यादव को 2 विकेट मिला। तो वहीं जयदेव उनादकट ने 1 विकेट अपने नाम किया. और इस तरह से टीम इंडिया ने लंका को सीरीज के पहले ही टी-20 मैच में 93 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए युजवेंन्द्र चहल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का दूसरा टी-20 मैच 22 दिसंबर को खेला जाएगा.