‘बाहुबली’ और RRR जैसी फिल्मों के निर्माता SS Rajamouli ने भारतीय सिनेमा को नई दिशा में ले जाने वाले इस महान निर्देशक का एक सपना अधूरा रह गया है. वह सिंधु घाटी की सभ्यता और मोहनजोदड़ो के इतिहास को एक बार फिर से जीवंत कर फिल्म बनाना चाहते थे. यह फिल्म इतिहास के अनकहे पन्नों को लोगों के सामने लाकर खड़ा कर देती जो अब सिर्फ किताबों और प्राचीन इमारतों में दबे हुए हैं. यह खुलासा रविवार को महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा एक तस्वीर के साथ पोस्ट के बाद हुआ.

आनंद महिंद्रा ने एक पोस्ट शेयर किया जिसमें कैप्शन में लिखा, ‘ये एक अद्भुत चित्रण हैं, जो इतिहास को जीवंत करते हैं और हमारी कल्पना को जगाते हैं.’ आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में एसएस SS Rajamouli को टैग करते हुए आगे लिखा, ‘उस युग पर आधारित एक फिल्म परियोजना पर विचार करें, जो प्राचीन सभ्यता के बारे में ग्लोबल तौर पर जागरुकता पैदा करेगी.’ Read More – Sita Navami 2023 : राजा जनक को कलश में मिली थी मां सीता, जानिए क्या है सीता नवमी की कथा, शुभ मुहूर्त और इसका महत्व …

SS Rajamouli ने खिला राज

आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट पर SS Rajamouli ने जवाब तो दिया लेकिन यह काफी चौंकाने वाला रहा. उन्होंने लिख की उन्हें कुछ साल पहले पाकिस्तान में मोहनजोदड़ो जाने की परमिशन नहीं दी गई थी. उन्होंने लिखा, ‘हां सर… धोलावीरा में ‘मगधीरा’ की शूटिंग के दौरान मैंने एक इतने पुराने पेड़ को देखा था कि वो जीवाश्म (Fossil) में बदल गया था. मैंने उस पेड़ द्वारा बयां की गई सिंधु घाटी सभ्यता के उत्थान और पतन पर एक मूवी के बारे में सोचा!!! कुछ साल बाद पाकिस्तान गया. मोहनजोदड़ो जाने की बहुत कोशिश की. अफसोस की बात है, अनुमति से इनकार कर दिया गया था.’ इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया में तरह-तरह के कमेंट जा रहे हैं. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …

बता दें की बॉलीवुड में पहले आशुतोष गोवारिकर एक पीरियड मूवी बना चुके हैं, इसमें इस प्राचीन सभ्यता के बारे में झलक देखने को मिलती है. ये अलग बात है कि इस फिल्म को दर्शकों का प्यार नहीं मिला था.