रायपुर. एक हाईप्रोफाइल मामले में आज एक महिला ने पूर्व मंत्री विधान मिश्रा पर मारपीट, धमकाने का आरोप लगाया था. अब इस मामले में विधान मिश्रा का बयान आया है उनका कहना है कि नचिकेता तिवारी नाम की इस महिला से उनका कोई संबंध नहीं हैं. वे उससे कभी नहीं मिले हैं. इसलिए उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो ब्लैकमेल करने और उनकी छवि खराब करने की साजिश है, वे इसके खिलाफ कोर्ट की शरण लेंगे.

वहीं इस पर नचिकेता तिवारी का कहना है कि उसके पास सबूत है और वो इसे पुलिस को दे सकती है.   दरअसल राजा तालाब इलाके में रहने वाली नचिकेता तिवारी का कहना है कि उसकी शादी अनुराग मिश्रा से 17-01-2017 को हुई थी. इसके 10 दिन बाद ही अनुराग ने उसके सारे गहने गिरवी रख दिए. ये गहने उसे मायके,ससुराल और रिश्तेदारों से मिले थे. इन गहनों को वापस मांगने पर उससे पति और ससुराल के अन्य सदस्य से विवाद हुआ इन सदस्यों में  पति के चाचा विधान मिश्रा और उनकी पत्नी भी शामिल थे. नचिकेता ने अपने पति और विधान मिश्रा समेत अन्य सदस्यों पर मारपीट, धमकाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-  पूर्व मंत्री विधान मिश्रा पर बहू ने लगाया मारपीटकर घर से निकालने का आरोप, पुलिस थाने में दर्ज कराया मामला…