अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज से लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की शुरुआत होने जा रही हैं। प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख लाडली बहनों के खातों में 1 हजार रुपये डाले जाएंगे। इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा (Vishnu Dutt Sharma) ने कहा कि आज एमपी में दिवाली (Diwali) जैसा उत्सव है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद किया हैं।

वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में नौ वर्ष में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर जो काम हुए हैं। इस अभियान को लेकर पूरे देश, प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी घर घर जाने के काम में जुटी है। आज मप्र के लिए बहुत ऐतिहासिक दिन है। मप्र की हमारी लाडली बहना योजना के अंतर्गत सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने महिलाओं के सशक्तिकरण में प्रभावी कदम उठाया है।

MP के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों से लिखी जाएगी आज की तारीख: सवा करोड़ लाडली बहनों के खातों में आएंगे एक-एक हजार, सीएम शिवराज जबलपुर से करेंगे ट्रांसफर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सवा करोड़ बहनों को आज उनके खाते में एक-एक हजार रुपये जाएगा। घर घर के अंदर, पूरे मप्र में एक करोड़ 25 लाख बहनों को आज लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा। प्रदेश के अंदर आज दिवाली जैसा माहौल बनेगा। इस अवसर पर हमारी लाडली बहनें, समाज के लोग दिवाली जैसे माहौल बनाने का काम कर रहे हैं। 1 करोड़ 25 लाख बहनों के साथ साढ़े आठ करोड़ जनता की तरफ से सीएम शिवराज सिंह और हमारी सरकार को धन्यवाद देते हैं।

MP की सुर्खियां: सीएम शिवराज आज जबलपुर दौरे पर, लाडली बहनों के खातों में राशि करेंगे ट्रांसफर, दो दिवसीय एमपी दौरे पर डीके शिवकुमार, राजधानी में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus