कैंसर जो कि कई प्रकार का होता हैं. शुरुआती चरणों में इसका पता चल जाए तो उचित इलाज लिया जा सकता हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं पेट के कैंसर की. पेट का कैंसर तब होता है, जब पेट की परत के अंदर कैंसर की कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं. इसे गैस्ट्रिक कैंसर के रूप में भी जाना जाता है. यह तुरंत नहीं बनता है बल्कि कई सालों में धीरे-धीरे विकसित होता रहता है. यह गंभीर बनने से पहले पेट की अंदरूनी परत में शुरू होता है. ऐसे समय में इसके लक्षणों को पहचानकर इसका इलाज कराना जरूरी है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन लक्षणों के बारे में जो पेट का कैंसर को इशारा करते हैं.
पेट में दर्द होना
ट्यूमर बढ़ने के कारण पेट में दर्द की समस्या हो सकती है और ये पेट में कैंसर का लक्षण हो सकता है. ट्यूमर का साइज बढ़ने के साथ ही पेट में दर्द की तेजी भी बढ़ जाती है. अगर आपको पेट के ऊपर सूजन महसूस हो रही है तो ये भी पेट का कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. Read More – Pathaan Box Office Collection : रिलीज से पहले ही Pathaan ने रचा इतिहास, 48 घंटों में पार कर लेगी इतने करोड़ का आंकड़ा …
गुटकने में परेशानी होना
अगर आपको खाना गुटकने में परेशानी हो रही है तो हो सकता है आपके पेट में ट्यूमर हो. ट्यूमर होने पर फूड पाइप और पेट पर इसका असर पड़ता है जिसके कारण आप जो भी चीज गुटकने की कोशिश करें आपको तकलीफ हो सकती है. इस लक्षण के नजर आने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
खाना ना पचना और अपच
अगर व्यक्ति को भोजन नहीं पचता है, वह जो भी खाता है, उससे सीने में जलन होती है और डकार के साथ खाना वापस गले में आने लगता है. तो यह पेट का कैंसर संकेत हो सकता है. अपच होने पर नॉर्मल दवाएं काम नहीं कर रहीं, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. Read More – इन चीजों से तैयार करें Tasty Raita, बढ़ा देगा आपके खाने का स्वाद …
भूख कम हो जाना
एकाएक और बिना किसी कारण व्यक्ति को भूख लगना बंद हो जाता है और उसका खाने को मन नहीं करता और मनपसंद चीज देखकर भी उसे पेट भरा हुआ महसूस होता है. कई लोग खाने की प्लेट से कुछ बाइट खाने के बाद ही पेट भरा होने की शिकायत करने लगते हैं. ये पेट के कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. भूख बंद होने के साथ साथ व्यक्ति का वजन भी एकाएक गिरने लगता है. वो कमजोरी महसूस करने लगता है और थकान उस पर हावी होने लगती है. यह संकेत भी कैंसर का हो सकता है.
उल्टी और मतली महसूस होना
कुछ खाने और कभी कभी कुछ ना खाने पर ही उल्टी और मतली महसूस होना भी पेट का कैंसर हो सकता है. अगर आपका जी मिचला रहा है तो ये संभव है कि पेट और इंटेस्टाइन के बीच ट्यूमर मौजूद हो. कैंसर होने पर उल्टी, जी मिचलाने जैसे लक्षण नजर आते हैं. अगर उल्टी के साथ खून निकले तो तुरंत आपको डॉक्टर को दिखाना चाहिए.
त्वचा पर थक्के और चकत्ते दिखना
पेट के कैंसर के लक्षण त्वचा पर भी दिखते है. त्वचा पर चकत्ते दिखना और सूजन के साथ त्वचा का छिलना भी पेट का कैंसर के लक्षण हो सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक